17 अप्रैल को राजनाथ सिंह इस जिले में करेंगे जनसभा

यूपी के शाहजहांपुर के कटरा के रामलीला मैदान में  बीजेपी की विशाल जनसभा होने वाली है। 17 अप्रैल को गृह मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी प्रत्याशी अरूण सागर के समर्थन मे जनसभा कर प्रत्याशी को जिताने की अपील करेंगे।;

Update:2019-04-16 15:50 IST

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में चौथे चरण 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। गृह मंत्री राजनाथ सिंह 17 अप्रैल को जनसभा करेंगे। यहां बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन मे जनता से वोट देने की अपील करेंगे। बीजेपी ने राजनाथ सिंह की जनसभा की तैयारियाँ शुरू कर दी है। इससे पहले बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन मे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी जनसभा कर चुके है।

दरअसल यूपी के शाहजहांपुर के कटरा के रामलीला मैदान में बीजेपी की विशाल जनसभा होने वाली है। 17 अप्रैल को गृह मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी प्रत्याशी अरूण सागर के समर्थन मे जनसभा कर प्रत्याशी को जिताने की अपील करेंगे। राजनाथ सिंह की जनसभा दोपहर दो बजे शुरू होगी।

ये भी देखें: आइये नज़र डालते हैं यूपी के दूसरे चरण की सीटों पर

जनसभा की तैयारियां बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शुरू कर दी है। उम्मीद की जा रही है कि इस जनसभा मे हजारों की तादाद मे जनता इकट्ठा होने वाली है।

आपकों बता दें कि बीते 13 अप्रैल को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनसभा कर चुके है। जहां उन्होने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने जनता से अपील की थी कि वह बीजेपी प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाएं।

ये भी देखें: फेसबुक मैसेंजर का नया फीचर, लोगों को बेसब्री से था इंतजार

हालांकि अभी तक शाहजहांपुर लोकसभा सीट के लिए किसी पार्टी ने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए कोई जनसभा नही की है। जबकि बीजेपी की दूसरी होने वाली बङी जनसभा है जिसमे राजनाथ सिंह शिरकत करेंगे।

Tags: