एनडीए सरकार में कृषि विकास दर 4.2 प्रतिशत से गिरकर 2.5 प्रतिशत हुई : सुरजेवाला

कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में देश की कृषि विकास दर 4.2 प्रतिशत से गिरकर 2.5 प्रतिशत हो गई।

Update:2019-04-28 18:38 IST

भोपाल: कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में देश की कृषि विकास दर 4.2 प्रतिशत से गिरकर 2.5 प्रतिशत हो गई।

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां सवाददाताओं को बताया, ‘‘मोदी सरकार के पांच साल किसानों के लिए अभिशाप साबित हुए। मोदी सरकार ने हाल ही में कृषि विकास दर के बारे में जो तथ्य लोकसभा में पेश किये हैं, वे होश उड़ा देने वाले हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार बताती है कि कांग्रेस सरकार में वर्ष 2009 से वर्ष 2014 तक कृषि दर 4.2 प्रतिशत रही और भाजपा नीत एनडीए सरकार में वर्ष 2014 से 2018 तक यह गिरकर 2.5 प्रतिशत रह गई।’’

ये भी पढ़ें...मोदी बताएं, क्या डोकलाम समझौता ‘टूट’ गया है : रणदीप सुरजेवाला

मोदी सरकार द्वारा 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुना करने के वादे पर तंज करते हुए सुरजेवाला ने कहा, ‘‘इस गति से चलते रहे तो किसानों की आमदनी दोगुनी करने में 20 साल और लगेंगे।’’

उन्होंने कहा कि मोदी जी का फसल की लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा देने का वादा तो जुमला बन ही गया। देश में कहीं भी किसानों को फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) भी नहीं मिला।

सुरजेवाला ने बताया कि सरकार स्वयं इस बात को स्वीकारती है कि समर्थन मूल्य से बहुत कम कीमत में अनाज बाजार में बिक रहा है।

उन्होंने दावा किया कि आठ जनवरी 2019 को सरकार ने स्वीकार किया है कि अक्टूबर 2018 में धान का समर्थन मूल्य 1750 रूपये है और थोक भाव में यह 1600 रूपये में बिक रहा है। बाजरा 1950 रूपये है और यह 1744 रूपये में बिका है। इसी प्रकार मक्का का समर्थन मूल्य 1700 रूपये है और यह 1515 में बिका है।

अरहर 5675 रूपये है और यह 4077 रूपये में बिका है। मूंग का 6975 रूपये समर्थन मूल्य है और यह 5410 रूपये में बिका है। किसान की हर फसल औंधे मुंह गिरी और किसान भाजपाई बेरूखी का शिकार बना।

ये भी पढ़ें...मोदी के आर्थिक कुप्रबंधन से विकास दर घटी : रणदीप सुरजेवाला

सुरजेवाला ने बताया कि मोदी सरकार ने षडयंत्रपूर्वक अपने मुट्ठीभर दोस्तों के लिए देश के करोड़ों किसानों को धोखा दिया। किसानों ने अपने परिश्रम से अच्छा अनाज उत्पादित किया तो मोदी सरकार ने आयात कर को कम करके लाखों टन सस्ता अनाज विदेशों से मंगवा दिया, जिससे गेहूं एवं दालों के दाम अचानक गिर गये और किसान तबाह हो गये।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पांच साल में कृषि आयात में बहुत वृद्धि हुई और देश के किसानों को तबाह किया गया। सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के बीते पांच सालों में सबसे ज्यादा देश के किसानों को छला है।

ये भी पढ़ें...कांग्रेस के सुरजेवाला बोले- PM और वित्त मंत्री को थी PNB घोटाले की जानकारी

Tags: