आरएलडी ने घोषित किए अपने तीनों उम्मीदवार, यहां से दावेदारी पेश करेंगे अजीत सिंह

पार्टी अध्यक्ष अजीत चौधरी खुद पश्चिमी यूपी की प्रतिष्ठित सीट मुजफ्फरनगर से चुनाव लड़ेंगे।राष्ट्रीय लोकदल की ओर से मंगलवार को जारी की गई सूची में बागपत, मुजफ्फरनगर और मथुरा की सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। इन तीनों सीटों पर आरएलडी बीएसपी और एसपी के समर्थन के साथ चुनाव लड़ेगी। मंगलवार को जारी टिकटों की सूची में पार्टी अध्यक्ष अजीत चौधरी को पश्चिम यूपी की प्रतिष्ठित मुजफ्फरनगर सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।;

Update:2019-03-19 15:34 IST

लखनऊ: महागठबंधन में शामिल राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय लोकदल ने मंगलवार को अपनी तीनों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बागपत, मुजफ्फरनगर और मथुरा की सीटों पर आरएलडी के उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

मुजफ्फरनगर से अध्यक्ष अजीत सिंह मैदान में

पार्टी अध्यक्ष अजीत चौधरी खुद पश्चिमी यूपी की प्रतिष्ठित सीट मुजफ्फरनगर से चुनाव लड़ेंगे।राष्ट्रीय लोकदल की ओर से मंगलवार को जारी की गई सूची में बागपत, मुजफ्फरनगर और मथुरा की सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। इन तीनों सीटों पर आरएलडी बीएसपी और एसपी के समर्थन के साथ चुनाव लड़ेगी। मंगलवार को जारी टिकटों की सूची में पार्टी अध्यक्ष अजीत चौधरी को पश्चिम यूपी की प्रतिष्ठित मुजफ्फरनगर सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।

जंयत चौधरी को बागपत की कमान

अजीत सिंह के अलावा आरएलडी नेता जयंत चौधरी को बागपत सीट से टिकट दिया गया है। इसके अलावा मथुरा सीट से कुंवर नरेंद्र सिंह को पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है।

आपको बता दें कि राष्ट्रीय लोकदल उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के साथ महागठबंधन में शामिल है।

Tags: