हुआ तो हुआ: अमित शाह ने पित्रोदा के बयान पर राहुल से जवाब मांगा है

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर उसके नेता सैम पित्रोदा के 'हुआ तो हुआ' वाले बयान को लेकर निशाना साधा। शाह ने कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी से पूछा कि क्या पित्रोदा द्वारा सिखों की हत्या को "जायज" ठहराने के बाद माफी मांगने से मामला खत्म हो गया।

Update:2019-05-13 09:46 IST

अमृतसर : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर उसके नेता सैम पित्रोदा के 'हुआ तो हुआ' वाले बयान को लेकर निशाना साधा। शाह ने कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी से पूछा कि क्या पित्रोदा द्वारा सिखों की हत्या को "जायज" ठहराने के बाद माफी मांगने से मामला खत्म हो गया।

शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने 1984 के दंगा पीड़ितों के परिवारों को न्याय सुनिश्चित किया है।

ये भी देखें : PM मोदी का सैम पित्रोदा के बयान पर तीखा हमला, कहा- कांग्रेस मना रही पाक दिवस

शाह ने कहा, "वह मोदी सरकार थी जिसने सिख विरोधी दंगों में शामिल लोगों को सलाखों के पीछे डालना सुनिश्चित किया।’’ उन्होंने कहा कि पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा भी दिया गया है।

भाजपा उम्मीदवार एवं केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के समर्थन में यहां एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, "हाल ही में राहुल गांधी के गुरू (पित्रोदा) से 1984 के दंगों के बारे में एक सवाल पूछा गया, जिसपर उन्होंने कहा, 'हुआ तो हुआ'। कांग्रेस पार्टी के दिल में जो है, वह पित्रोदा ने कह दिया।"

ये भी देखें : बहुते क्रांतिकारी! राहुल गांधी के जीजा श्री रॉबर्ट ने पराग्वे का झंडा ठेल दिया है

उन्होंने कहा, "पित्रोदा से कांग्रेस अध्यक्ष माफी मांगने के लिये कह रहे हैं। मैं कांग्रेस अध्यक्ष से पूछना चाहता हूं क्या सिख नरसंहार को जायज ठहराने वाले आपके नेता के माफी मांगने से मामला खत्म हो गया।"

शाह ने कहा, "अगर 1984 के दंगों में न्याय देने का कांग्रेस का कोई इरादा होता, तो आरोपी सलाखों के पीछे होते और पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया गया होता। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने हमेशा 1984 के दंगों को नजरअंदाज किया।"

Tags: