Lok sabha Election 2019: कांग्रेस-राकांपा नेतृत्वविहीन, दिशाहीन: उद्धव

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में कांग्रेस-राकांपा गठबंधन नेतृत्वविहीन और दिशाहीन है।

Update:2019-04-16 19:34 IST

अमरावती: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में कांग्रेस-राकांपा गठबंधन नेतृत्वविहीन और दिशाहीन है। ठाकरे ने यहां मौजूदा सांसद एवं शिवसेना प्रत्याशी आनंदराव अडसुल के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि शिवसेना-भाजपा गठबंधन राज्य की सभी 48 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस-राकांपा गठबंधन नेतृत्वविहीन और दिशाहीन है। उन्हें प्रत्याशी तक खोजने के लिए संघर्ष करना पड़ा।’’

यह भी पढ़ें....कर्नाटक के लोगों की हैं ये प्राथमिकताएं, सरकार को दिए इतने नंबर

शिवसेना अध्यक्ष ने कहा कि बालाकोट में आतंकी प्रशिक्षण शिविर पर वायुसेना की कार्रवाई से पाकिस्तान को सबक सिखाया गया। एक मजबूत और सुरक्षित राष्ट्र के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक और मौका मिलना चाहिए।

यह भी पढ़ें....राजस्थान: दूसरे चरण के लिए 43 और प्रत्याशियों ने पर्चे भरे

उन्होंने कहा कि किसान कल्याण के लिए राजग सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं।

राज्य में कांग्रेस-राकांपा के शासनकाल में हुए कथित घोटालों का जिक्र करते हुए ठाकरे ने आरोप लगाया कि अगर ये पार्टियां सत्ता में वापस आती हैं तो देश अंधेरे में चला जाएगा।

अमरावती लोकसभा सीट के लिए मतदान 18 अप्रैल को होगा।

इस सीट पर अडसुल का मुकाबला कांग्रेस और राकांपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार नवनीत राणा, प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी के गुनवंत देवपारे और बसपा के अरुण वानखेड़े से है।

(भाषा)

Tags: