संवैधानिक पद पर बैठे लोगों को झूठ नहीं बोलना चाहिए: शिवपाल

शिवपाल ने लोगों से अपने पार्टी के उम्मीदवार संगीता यादव और प्रसपा को समर्थन देने वाले कांशीराम बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपचंद्र राम को भी लोगों से जिताने की अपील की।;

Update:2019-05-06 21:26 IST
शिवपाल सिंह यादव

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को जौनपुर पहुंचकर अपनी पार्टी की उम्मीदवार संगीता यादव के पक्ष में जौनपुर शहर से लेकर शाहगंज तक रोड शो किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ रही। रोड शो से पहले शिवपाल ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

ये भी पढ़ें— वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन न भर पाने वाले की याचिका खारिज

इसके बाद पत्रकारोंं से बात करते हुए शिवपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई टिप्पणी पर कहा कि इतने बड़े संवैधानिक पद पर बैठे लोगों को झूठ नहीं बोलना चाहिए। प्रधानमंत्री के भाषण में अक्सर झूठ रहता है। प्रधानमंत्री की बड़ी कुर्सी है, इस कुर्सी पर बैठकर झूठ नहीं बोलना चाहिए। चाहे प्रधानमंत्री हो या कोई और ये संविधान की कसम खाते हैं, ऐसा नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें— वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन न भर पाने वाले की याचिका खारिज

शिवपाल ने लोगों से अपने पार्टी के उम्मीदवार संगीता यादव और प्रसपा को समर्थन देने वाले कांशीराम बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपचंद्र राम को भी लोगों से जिताने की अपील की।

Tags: