कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, शशि थरूर के मौसा-मौसी BJP में शामिल
सोभना शशिकुमार और उनके पति शशिकुमार ने कहा कि काफी लंबे समय से वे लोग भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा का पालन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए कामकर उन्हें खुशी होगी।
नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल एक दूसरे के साथ गठबंधन कर रहे हैं। तो वहीं कई नेता पार्टी को बदलने में लगे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टॉम वडक्कन ने बीजेपी में शामिल होकर सबको चौंका दिया तो वहीं शुक्रवार को कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर के रिश्तेदार बीजेपी में शामिल हो गए।
रिपोर्ट के मुताबिक केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में लोकसभा सांसद शशि थरूर की मौसी सोभना शशिकुमार और उनके पति शशिकुमार समेत 13 दूसरे लोगों ने केरल बीजेपी के अध्यक्ष पी एस श्रीधरन पिल्लई मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए। इससे केरल में बीजेपी को और भी मजबूती मिली है।
ये भी पढ़ें— लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, वरिष्ठ नेता टॉम वडक्कन BJP में शामिल
सोभना शशिकुमार और उनके पति शशिकुमार ने कहा कि काफी लंबे समय से वे लोग भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा का पालन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए कामकर उन्हें खुशी होगी।
पिछले लोकसभा में क्या था बीजेपी का हाल
केरल में लोकसभा की 20 सीटें हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी यहां से एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। यहां पर 2014 में यूपीए को 12 सीटें मिली थी, यूपीए को मिला वोट प्रतिशत 38 था। जबकि लेफ्ट गठबंधन को 8 सीटें मिली थी, लेफ्ट को मिलने वाला वोट प्रतिशत 30 था। बीजेपी को हालांकि सीटें नहीं मिली, लेकिन उसे 10 प्रतिशत वोट जरूर मिला था। इस बार बीजेपी केरल में अपने प्रदर्शन को सुधारना चाहती है। आपको ये भी बता दें कि सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर हुए ध्रुवीकरण का फायदा भी बीजेपी उठाना चाहती है।
ये भी पढ़ें— पिंक चौकी में हुई प्रेमी युगल की शादी, जबकि प्रेमी नहीं था राजी