रैलियां नहीं भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा कर रहे हैं लालू प्रसाद यादव- श्री कांत शर्मा

Update:2017-08-24 16:42 IST
Uttar Pradesh, minister, spokesman Mr. Kant Sharma, RJD chief ,Lalu Prasad Yadav, corrupt people, Supreme Court's decision, BJP,

बलिया: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री व प्रवक्ता श्री कांत शर्मा ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर आज तीखे हमले करते हुए कहा है कि लालू रैली नहीं भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा अब समान नागरिक संहिता के मामले में आगे बढ़ेगी।

उत्तर प्रदेश के बलिया में आज बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा व राहत सामग्री वितरित करने आए ऊर्जा मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि लालू की रैली में सपा, बसपा व कांग्रेस के शरीक होने से उत्तर प्रदेश की राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि रैली में जो दल शामिल हो रहे हैं, उन्होंने कभी भी विकास को ध्यान नहीं दिया। यह पार्टियां केवल निजी व परिवार के विकास तक ही सिमटी रहीं। उन्होंने इसके साथ ही जोड़ा कि योगी सरकार तीव्र गति से बिना किसी भेदभाव के उत्तर प्रदेश का विकास करने में जुटी है।

जनता भी विकास की पक्षधर है। जनता विकास में कोई बाधा बर्दाश्त नहीं करेगी। समान नागरिक संहिता को लेकर पूछे गए एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि समय का तकाजा है कि समान नागरिक संहिता लागू हो। भाजपा इसकी शुरू से ही पक्षधर रही है तथा इस मसले पर कोई समझौता नही करेगी। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि एक देश एक कानून होना चाहिए। संविधान में भी इसका उल्लेख है।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पिछड़े वर्ग को लेकर जो नए मानक निर्धारित होंगे, उसे योगी सरकार भी लागू करेगी। उत्तर प्रदेश में बिजली दर बढ़ाने के प्रस्ताव पर विद्युत नियामक आयोग की आपत्ति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विभाग आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखेगा। बिजली दर बढ़ने के मामले में उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इंकार किया।

Tags: