UP: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का दावा- अब तक 12,077 बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटे गए

Update: 2017-07-02 14:53 GMT

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दावा किया, कि 'सरकार तेजी से काम कर रही है। एक विशेष अभियान चलाकर उन्होंने 21 जिलों में 12,077 बकाएदारों के बिजली कनेक्शन कटवाए हैं।'

ऊर्जा मंत्री ने रविवार (02 जुलाई) को चार बिंदुओं पर ट्वीट कर बताया कि यूपी के 21 जिलों में 12,077 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं। वहीं 943.25 लाख रुपए बकाया राशि जमा कराई गई है।



उन्होंने बताया, कि 'प्रदेश के 14 जिलों में 22,070 नए मीटर कनेक्शन लगाए गए हैं। सीएम के आदेश पर चलाए गए विशेष अभियान में 48 घंटे के अंदर गांवों के 1,600 से ज्यादा ट्रांसफार्मर बदले जा चुके हैं।' ऊर्जा मंत्री ने अपने ट्वीट में उप्र को ऊर्जावान उत्तम प्रदेश बताया है।

Tags: