सिंगापुर समिट: किम जोंग, डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किए

Update: 2018-06-12 03:12 GMT

सिंगापुर: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने मंगलवार को ऐतिहासिक बैठक के बाद संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किए।

यह भी पढ़ें: किम जोंग उन से मुलाकात करने के बाद बोले ट्रंप, ‘हम दोबारा मिलेंगे और कई बार मिलेंगे’

द स्ट्रेट्स टाइम्स ने ट्रंप के हवाले से कहा, "हम बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर रहे हैं, यह समग्र दस्तावेज है और हमने साथ में बेहतरीन समय बिताया। एक बेहतरीन संबंध। संवाददाता सम्मेलन में जल्द ही इस चर्चा होगी।"

बॉन्ड को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने दिया बयान

ट्रंप ने कहा, "हमने विशेष बॉन्ड विकसित किया है। यह बैठक किसी के भी अनुमान से बहुत बेहतर रही।" इसके जवाब में किम जोंग ने कहा, "दुनिया एक बड़ा बदलाव देगी।"

यह भी पढ़ें: ..जब किम जोंग रात को निकल पड़े सिंगापुर की सैर पर

किम जोंग और ट्रंप यह ऐतिहासिक बैठक करने वाले अपने देशों के पहले नेता बन गए हैं। दोनों नेताओं ने सेंटोसा द्वीप के कैपेला होटल में मुलाकात की।

--आईएएनएस

Tags: