धार्मिक स्थलों पर विशेष पर्यवेक्षक की नियुक्ति की मांग कर रही BJP
उन्होंने कहा कि भाजपा को अब भी सूचना मिल रही है कि आने वाले रविवार को एक विशेष धर्म के धार्मिक स्थलों से एक विशेष राजनीतिक दलों को फिर से वोट देने का फतवा जारी किया जाएगा।;
रांची: भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को चुनाव आयोग से कहा कि एक विशेष धर्म के धार्मिक स्थलों से कथित तौर पर एक खास राजनीतिक दल को मत देने का ‘‘फरमान’’ देने की बात सामने आयी है। पार्टी ने इस धर्म विशेष के सभी धार्मिक स्थलों पर रविवार प्रार्थना के दौरान विशेष पर्यवेक्षक की नियुक्ति किये जाने की मांग की।
ये भी पढ़ें— झूठ, प्रपंच की राजनीति विपक्ष के लिए वजूद बचाने का एकमात्र जरिया: मोदी
भाजपा के प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने बताया कि भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल यहां मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल खियांग्ते से मिला और मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम से इस सिलसिले में उन्हें पत्र सौंपा। भाजपा ने मांग की कि एक विशेष धर्म के धार्मिक स्थलों पर चुनाव आयोग विशेष पर्यवेक्षक की नियुक्ति की जाये क्योंकि उन्हें आशंका है कि इस रविवार को भी एक विशेष पार्टी को मत देने का फरमान सुनाया जा सकता है।
भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने अपने पत्र में मांग की, ‘‘खूंटी समेत अनेक जिलों में चुनाव के दौरान धार्मिक स्थलों के ’एक विशेष धर्म’ के सभी धार्मिक स्थलों के परिसर के बाहर रविवार प्रार्थना के दौरान विशेष पर्यवेक्षक और कैमरामैन की नियुक्ति की जाये।’’ भाजपा ने कहा कि भारत का संविधान और चुनाव आयोग के स्थापित मापदंड किसी भी धार्मिक स्थल से किसी विशेष राजनीतिक दल के लिए वोट मांगने की इजाजत नहीं देते। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास इस बात की पुख्ता सूचना है कि पिछले रविवार को भी खूंटी के अनेक धार्मिक स्थलों से एक दल विशेष के लिए वोट देने का फरमान जारी किया गया था।
ये भी पढ़ें— दिल्ली: अरविंद केजरीवाल को रोड शो के दौरान एक शख्स ने मारा थप्पड़
उन्होंने कहा कि भाजपा को अब भी सूचना मिल रही है कि आने वाले रविवार को एक विशेष धर्म के धार्मिक स्थलों से एक विशेष राजनीतिक दलों को फिर से वोट देने का फतवा जारी किया जाएगा।
दूसरी ओर भाजपा ने संवाददाता सम्मेलन में खूंटी में कहा कि ऐसा फरमान जारी करना संविधान की भावना के बिल्कुल विपरीत होगा। उसने कहा कि भाजपा चुनाव आयोग से आग्रह करती है कि वह रविवार को सुबह इन धार्मिक स्थलों के परिसर के बाहर विशेष पर्यवेक्षक और कैमरामैन की नियुक्ति करें ताकि जैसे ही इस तरीके का कोई फरमान जारी किया जाए तो उसकी रिकॉर्डिंग हो जाए और फिर उस पर नियम सम्मत कार्रवाई हो।
ये भी पढ़ें— लोकसभा 2019: अमेठी के लिए खास भी होगा और नया इतिहास भी लिखेगा, ये है वजह
भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि खूंटी से चुनाव लड़ रहे एक बड़े राजनीतिक दल के उम्मीदवार ने फेसबुक पर 23 और 24 अप्रैल को एक विशेष धर्म के गुरु का पत्र को पोस्ट किया था। यह सब दिखाता है इस पूरे इलाके में राष्ट्र विरोधी शक्तियां धर्म के साथ राजनीति को मिलाकर वोट की सौदेबाजी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा मांग करती है की चुनाव आयोग इस पूरे मसले पर कड़ी निगरानी रखे।
(भाषा)