किसान सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने विपक्षियों पर सियासी तीर छोड़े
सम्मलेन में उन्होंने कहा कि अपनी जांचों से बचने के लिए कांग्रेस के नेता ऐसे बयान दे रहे है। चौधरी अजीत सिंह के बयान पर महेंद्र नाथ पांडेय बोले कि उनका क्या चरित्र है। इस पर मैं टिप्पणी नहीं करूंगा यह उनका हल्का बयान है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले कि रॉबर्ट वाड्रा भ्रष्टाचार में आकंठ तक डूबे हैं । रॉबर्ट वाड्रा की कोई नैतिकता नहीं है कि भाजपा नेताओं पर उंगली उठाता है।;
हरदोई: सांडी विधानसभा क्षेत्र के मंगला भवानी मंदिर के प्रांगण में आयोजित किसान सम्मेलन में बोलते हुए महेंद्र नाथ पांडे ने विपक्षियों पर सियासी तीर छोड़ते राहुल गांधी पर तंज कसा और कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल के आरोपों को निराधार बताते हुए राफेल डील को ठीक ठहराया है। कहा कि कांग्रेस पहले अपनी जांचों का सामना करे क्योंकि जमानत पर रहने वाला नेता दूसरे की क्या जांच करवाएगा।
सम्मलेन में उन्होंने कहा कि अपनी जांचों से बचने के लिए कांग्रेस के नेता ऐसे बयान दे रहे है। चौधरी अजीत सिंह के बयान पर महेंद्र नाथ पांडेय बोले कि उनका क्या चरित्र है। इस पर मैं टिप्पणी नहीं करूंगा यह उनका हल्का बयान है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले कि रॉबर्ट वाड्रा भ्रष्टाचार में आकंठ तक डूबे हैं । रॉबर्ट वाड्रा की कोई नैतिकता नहीं है कि भाजपा नेताओं पर उंगली उठाता है।
ये भी देखें:नेपालः काठमांडु में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश, कई जगहों पर बिजली गुल
पांडे ने कहा हमारी सरकार के आने के पहले रोजा इफ्तार की टोपियां, बदलते चार खाने वाला गमछा रोजा इफ्तार में पहनने की होड़ थी। आज हमने हिंदुस्तान के अंदर अयोध्या बरसाना में देव दीपावली मनाया फूलों की होली खेली कांवरियों पर पुष्प वर्षा करायी हरिद्वार से बागपत तक कुंभ के अंदर पुष्प वर्षा कराई आज सब को मंदिर जाने की होड़ लगी हुई है।
भारत की संस्कृति पर सरकार काम कर रही हैं यह दिन बनाए रखना है, नरेंद्र मोदी देश को आगे ले जा सकते हैं। कहाकि नरेंद्र मोदी का 56 इंच का सीना ही है।
जिसने अमेरिका इजराइल के बाद भारत ने आतंकवादियों का इलाज किया वर्मा में घुस कर के एक बार आतंकवादियों का इलाज कर दिया गया सारे कैंप नष्ट कर दिए गए आज कोई पूर्वी में आतंकवादी कैंप नहीं चला सकता है।
ये भी देखें: राजीव कुमार और सीएम योगी के बयान से आचार संहिता का उल्लंघन हुआ: चुनाव आयोग
उसके बाद सर्जिकल स्ट्राइक कर सारे ठिकाने नष्ट कर दिए गए पाक अधिकृत कश्मीर में उसके बाद पाकिस्तान ने हमारे साथ गद्दारी की हमारे 40 सैनिकों का बलिदान हुआ।
हमने भी पाकिस्तान में घुसकर मारा है हमने एलानिया कहा अमेरिका इजरायल की तरह नहीं कहा नरेंद्र मोदी ने कहा बहुत गलत हुआ इसका जवाब हुआ 12 हुए दिन और पाकिस्तान में घुस कर जवाब दे दिया।