UP के कई जिलों में बच्चे हुए बीमार, कृमि मुक्ति दिवस पर खिलाई गई थी दवा

Update: 2016-09-10 23:29 GMT

लखनऊः राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर शनिवार को यूपी के कई जिलों में दर्जनों बच्चे बीमार पड़ गए। ऐसे कुल बच्चों की संख्या 100 से ज्यादा है। इन सभी को कीड़े मारने की दवा 'एलबेंडाजॉल' खिलाई गई थी। बीमार पड़ने के बाद सभी को अस्पतालों में दाखिल कराना पड़ा। जिलों के अफसरों का कहना है कि वे जांच करा रहे हैं कि बच्चे दवा खाकर बीमार पड़े या अन्य किसी वजह से।

किस जिले में कितने बीमार?

-आजमगढ़ के विजयापुर के प्राथमिक विद्यालय में कीड़े मारने की दवा खाने से 40 से ज्यादा बच्चे बीमार हुए।

-हाथरस के वाहनपुर में कृषक कन्या इंटर कॉलेज की 25 छात्राएं भी हुईं बीमार।

-बिजनौर के आलमपुर एड़वा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 10 छात्र बीमार पड़े।

-कन्नौज के एक सरकारी स्कूल में 50 बच्चों के बीमार होने की खबर है।

-महोबा के कांशीराम कॉलोनी स्थित सरकारी स्कूल में भी 7 बच्चे एलबेंडाजॉल खाने के बाद बीमार हो गए।

अफसर मानने को तैयार नहीं

जिन भी जिलों में बच्चे बीमार पड़े, वहां के आला अफसर तुरंत ये मानने को तैयार नहीं हुए कि एलबेंडाजॉल खाने से ही बच्चों को उल्टी वगैरा की शिकायत हुई। सभी जगह अफसर करीब एक ही सुर में बोल रहे थे कि बीमारी की वजह जानने के लिए जांच कराई जाएगी। बता दें कि पहले भी कई वाकये हो चुके हैं, जब एलबेंडाजॉल खाने के बाद छात्र बीमार पड़े थे।

Tags: