TDP ने जारी की विधानसभा ​के 36 और लोकसभा के 25 उम्मीदवारों की लिस्ट

बता दें कि आंध्रप्रदेश में आम चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी होंने हैं। आंध्रपदेश में लोकसभा की कुल 25 सीटे हैं और इन सभी सीटों की लिए पहले चरण यानि कि 11 अप्रैल को वोटिंग की जायेगी।

Update:2019-03-19 10:15 IST

आंध्र प्रदेश: यहां की तेलगू देशम पार्टी ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने इस सूची में 36 प्रत्याशियों के नाम शामिल किए हैं। इसके साथ ही साथ पार्टी ने और 25 लोकसभा उम्मीदवारों की भी घोेषणा की है।

तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) राज्य विधानसभा के लिए आगामी चुनावों के लिए 36 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है। चुनाव 11 अप्रैल को होंगे।

ये भी पढ़ें— आंध्र प्रदेश: जन सेना पार्टी ने जारी की विधानसभा उम्मीदवारों की तीसरी सूची

25 लोकसभा उम्मीदवारों की भी घोषणा

पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 25 उम्मीदवारों की सूची भी जारी की है। इस बार पार्टी ने विजयनगरम से अशोक गजपति राजू को अपना उम्मीदवार बनाया है। विजयवाड़ा से केसिनेनी श्रीनिवास, गुंटूर से गल्ला जयदेव और चित्तूर से एन शिवप्रसाद को चुनावी चुनावी महासमर में अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

ये भी पढ़ें— सोशल मीडिया पर असत्यापित राजनीतिक विज्ञापनों पर लगाई जाएगी लगाम: चुनाव आयोग

बता दें कि आंध्रप्रदेश में आम चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी होंने हैं। आंध्रपदेश में लोकसभा की कुल 25 सीटे हैं और इन सभी सीटों की लिए पहले चरण यानि कि 11 अप्रैल को वोटिंग की जायेगी।

ये भी पढ़ें— GST काउंसिल की बैठक आज, घर खरीदारों को राहत देने की तय होगी गाइडलाइन

Tags: