आंध्र प्रदेश: जन सेना पार्टी ने जारी की विधानसभा उम्मीदवारों की तीसरी सूची

जेएसपी ने अपनी तीसरी लिस्ट में आंध्र प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 13 विधानसभा सीटों और 1 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।

Update:2019-03-19 09:55 IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों को ऐलान होने के बाद चुनावी रणक्षेत्र में उम्मीदवारों को उतारने के लिए सभी पार्टियां लगातार एक के बाद एक लिस्ट जारी कर रही है। इसी कड़ी में आज आंध्र प्रदेश में जन सेना पार्टी (जेएसपी) ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है।

जेएसपी ने अपनी तीसरी लिस्ट में आंध्र प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 13 विधानसभा सीटों और 1 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें— सोशल मीडिया पर असत्यापित राजनीतिक विज्ञापनों पर लगाई जाएगी लगाम: चुनाव आयोग



जन सेना पार्टी ने सोमवार को आंद्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए लोकसभा-विधानसभा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। वहीं बीते रविवार को वाईएसआर कांग्रेस ने 25 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।

इसके पहले पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए 32 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है और 4 लोकसभा उम्मीदवारों को उतारने का फैसला किया है। जबकि पार्टी ने तेलंगाना में एक लोकसभा उम्मीदवारों को चुनाव में उतारने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें— GST काउंसिल की बैठक आज, घर खरीदारों को राहत देने की तय होगी गाइडलाइन



बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के साथ ही चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे। जिनमें आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम राज्य शामिल हैं। पहले चरण में आंध्र प्रदेश में चुनाव के लिए वोटिंग होगी। वैसे 11 अप्रैल से 19 मई 2019 के बीच 7 चरणों में चुनाव के लिए वोटिंग होगी। वहीं चुनाव परिणाम 23 मई को जारी होंगे।

ये भी पढ़ें— Election: कांग्रेस की पाचवीं लिस्ट जारी, प्रणब मुखर्जी के बेटे को मिला टिकट

Tags: