तीसरे चरण में छत्‍तीसगढ़ के सात संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान

रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और कोरवा सामान्‍य वर्ग, रायगढ़ और सरगुजा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित तथा झांजगिर-चंपा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र हैं।

Update:2019-04-22 22:16 IST

नई दिल्ली : छत्‍तीसगढ़ के 7 निर्वाचन क्षेत्रों रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, झांजगिर-चंपा, रायगढ़, कोरवा और सरगुजा में कल मंगलवार 23 अप्रैल, 2019 को तीसरे चरण का मतदान होगा। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और कोरवा सामान्‍य वर्ग, रायगढ़ और सरगुजा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित तथा झांजगिर-चंपा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र हैं।

ये भी पढ़ें— आजम के बेटे के ‘अनारकली’ वाले बयान पर जया ने किया पलटवार कहा- ये…

सातों संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्‍या 1,27,13,816 है, जिनमें से पुरुष मतदाता 64,16,252, महिला मतदाता 62,96,992 और अन्‍य मतदाताओं की संख्‍या 572 है। राज्‍य में तीसरे चरण के मतदान के लिए कुल 15,408 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चरण में कुल 123 उम्‍मीदवार मैदान में हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रात: सात बजे से सायं पांच बजे तक होगा।

ये भी पढ़ें— तीसरे चरण में यादव परिवार का रसूख दांव पर, जानिए और कौन है मैदान में

तीसरे चरण के चुनावों के दौरान सात संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के संबंध में कुल मतदाताओं की संख्‍या, पुरुष मतदाताओं की संख्‍या, महिला मतदाताओं की संख्‍या, चुनाव में खड़े उम्‍मीदवारों की संख्‍या और मतदान केंद्रों की संख्‍या नीचे दी गई तालिका में प्रस्‍तुत की जा रही है –

 

 

छत्‍तीसगढ़ में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (तीसरा चरण)

 

कुल मतदाताओं की संख्‍या

 

 

पुरुष मतदाताओं की संख्‍या

 

महिला मतदाताओं की संख्‍या

 

थर्ड जेंडर मतदाताअें की संख्‍या

 

उम्‍मीदवारों की संख्‍या

 

मतदान केन्‍द्रों की संख्‍या

रायपुर21,11,10410,71,92110,38,886297252343
बिलासपुर18,75,9049,52,6579,23,15691252221
रायगढ़17,31,6558,63,3198,68,30828142327
कोरवा15,07,7797,58,1987,49,52655132008
झांजगिर-चंपा18,95,2329,64,1139,31,09425152173
दुर्ग19,38,3199,76,6529,61,60166212183
सरगुजा16,53,2838,29,3928,24,42110102153
कुल1,27,13,81664,16,25262,96,99257212315,408

 

 

Tags: