तीसरे चरण में यादव परिवार का रसूख दांव पर, जानिए और कौन है मैदान में
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में यूपी के सबसे बड़े राजनैतिक परिवार यानि कि मुलायम सिंह यादव के परिवार के रसूख का इम्तेहान होना है। तीसरे चरण में 10 सीटों पर मतदान होना है। इनमें से 9 सीटों पर सपा उम्मीदवार मैदान में हैं।
लखनऊ : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में यूपी के सबसे बड़े राजनैतिक परिवार यानि कि मुलायम सिंह यादव के परिवार के रसूख का इम्तेहान होना है। तीसरे चरण में 10 सीटों पर मतदान होना है। इनमें से 9 सीटों पर सपा उम्मीदवार मैदान में हैं।
ये भी देखें : लड़कियां हो जाये सावधान! अगर छिड़कती हैं, बॉयफ्रेंड की दाढ़ी पर जान
इस चरण में सपा-बसपा-रालोद गठबंधन समीकरणों के लिहाज से मजबूत नजर आ रहा है। जबकि राज्य की सत्ता पर काबिज बीजेपी जातीय समीकरणों के लिहाज से कमजोर पड़ी है।
इन सीटों पर होगा मतदान
बदायूं
संभल
मैनपुरी
फिरोजाबाद
रामपुर
आंवला
बरेली
पीलीभीत
एटा (पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह एटा में दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं और उनके खिलाफ सपा ने देवेंद्र यादव को उतारा है।)
मुरादाबाद
ये भी देखें : आजम के बेटे के ‘अनारकली’ वाले बयान पर जया ने किया पलटवार कहा- ये…
किस सीट पर कौन
मैनपुरी से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव प्रत्याशी हैं। मैनपुरी में मुलायम के साथ बसपा सुप्रीमो मायावती ने दशकों पुरानी शत्रुता मिटा मंच साझा किया।
बदायूं में सपा के धर्मेद्र यादव मुलायम के भतीजे हैं। उनके सामने कांग्रेस के सलीम इकबाल शेरवानी ताल ठोंक रहे हैं। सीट पर 4 लाख मुस्लिम और 9 लाख ओबीसी वोटर्स हैं। बीजेपी की संघमित्रा मौर्या लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने का जतन कर रही हैं।
फिरोजाबाद में मुलायम के भाई शिवपाल यादव और भतीजा अक्षय आमने-सामने हैं।
संभल में शफीकुर रहमान बार्क सपा उम्मीदवार हैं। चचा रहमान पिछला चुनाव सिर्फ 5,000 वोट से हारे थे।
रामपुर में बीजेपी की जयाप्रदा और सपा के आजम खान को कड़ी टक्कर दे रही हैं।
ये भी देखें : राम चरित्र निषाद मिर्जापुर से बनाये गए गठबंधन के उम्मीदवार
पीलीभीत में बीजेपी सांसद वरुण गांधी के सामने सपा के हेमराज वर्मा हैं।
मुरादाबाद में बीजेपी के सर्वेश सिंह के सामने इमरान प्रतापगढ़ी ताल ठोंक रहे हैं।
बरेली में बीजेपी के संतोष गंगवार को कांग्रेस के प्रवीण एरन कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं।