MLA के बोल- मुसलमानों की संस्कृति है बहन-बेटियों को पत्नी के रूप में देखना

देश में लोकसभा चुनाव हैं और नेता गिरने की नई ऊंचाइयां छूते जा रहे हैं! पहले सपा नेता आजम खां ने जया प्रदा पर हमला किया इसके बाद बलिया के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह आजम खान पर पलटवार करने में पूरी कौम को लपेट लिया।;

Update:2019-04-15 17:09 IST

बलियाः देश में लोकसभा चुनाव हैं और नेता गिरने की नई ऊंचाइयां छूते जा रहे हैं! पहले सपा नेता आजम खां ने जया प्रदा पर हमला किया इसके बाद बलिया के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह आजम खान पर पलटवार करने में पूरी कौम को लपेट लिया।

ये भी देखें :BJP के बुजुर्ग नेताओं के लिए पीएम की भावना माता-पिता-पुत्र के समान है: मुनगंटीवार

सुरेंद्र सिंह ने कहा, मुसलमानों की संस्कृति है बहन और बेटियों को अपनी पत्नी के रूप में देखना। आजम खान की संस्कृति में दुनिया की सभी बहनों को अपनी सभी बेटियों को सब अपनी पत्नी के रूप में देखा जाता है।

ये भी देखें : सिख विरोधी दंगा: सज्जन कुमार को अभी अगस्त तक रहना होगा जेल में

बीजेपी विधायक कहा, यह आजम खान के संस्कार हैं, वह जो बोल रहे हैं अपने संस्कारों के तहत बोल रहे हैं। उनसे और कुछ उम्मीद की भी नहीं जा सकती है।

 

Tags: