UP: बहराइच में टार्च ने ले ली दो लोगों की जान, जानिए कैसे 

बभनियाफाटा गांव निवासी एक युवक बुधवार (29 नवंबर) को घर के बाहर हाईटेंशन की चपेट में आ गया। युवक की चीख सुनकर पहुंचा पड़ोसी भी हाईटेंशन तार में उलझ गया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है।;

Update:2017-11-29 18:21 IST

बहराइच: यह मामला बभनियाफाटा गांव का है। जहां निवासी एक युवक बुधवार (29 नवंबर) को घर के बाहर हाईटेंशन की चपेट में आ गया। युवक की चीख सुनकर पहुंचा पड़ोसी भी हाईटेंशन तार में उलझ गया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है।

ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचना दी है, लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा। जिससे लोगों में गुस्सा है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्या था मामला?

मुर्तिहा कोतवाली अंतर्गत बभनिया फाटा गांव निवासी सूरज राजभर (20) पुत्र अक्षयवर लाल की दुकान है। मंगलवार रात वह दुकान में सोया हुआ था। बुधवार की भोर में वह सोकर उठा और अंधेरा होने के कारण टॉयलेट करने के लिए टार्च लेकर दुकान के बाहर आया। तभी उसके पैर में ठोकर लगी, जिससे टार्च हाथ से छूट गयी। टॉर्च उठाने के लिए सूरज जैसे ही झुका वह जमीन पर टूटकर गिरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। सूरज जान बचाने के लिए चीखने लगा। शोर सुनकर पड़ोस की दुकान में सोया ओमप्रकाश यादव (32) मदद के लिए दौड़ा। लेकिन वह भी हाईटेंशन की चपेट में आ गया। सूरज और ओम प्रकाश की मौके पर ही झुसलकर मौत हो गई। इस घटना से मौके पर भारी भीड़ जुट गई।ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को सूचित किया और मुर्तिहा कोतवाली को भी घटना की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बिजली विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं आया। लोगों में काफी रोष है।क्या कहा ग्रामीणों ने?

ग्रामीणों का कहना है कि दुकान के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन जर्जर हो चुकी थीं। इस बाबत पूर्व में बिजली महकमे को चेताया गया था। लेकिन समय रहते कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से पीड़ित परिजनों को मुआवाजा दिए जाने की मांग की है। मृतकों के घर कोहराम मच गया है।

Tags: