Newstrack.com पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के परिणामों का LIVE कवरेज

Newstrack.com ने देश के सबसे बड़े राज्य के विधानसभा चुनाव परिणामों को आप तक सबसे पहले और सबसे तेज पहुंचाने की व्यवस्था की है। शनिवार 11 मार्च को Newstrack.com सुबह ठीक 7 बजे से आपके लिये चुनाव परिणाम की खबरें लेकर हाजिर हो जाएगा।

Update:2017-03-10 20:24 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों की उलटी गिनती शुरू हो गई है। सात चरणों के दौरान वोट लॉक करने वाली ईवीएम शनिवार 11 मार्च की सुबह प्रत्याशियों के भाग्य का खुलासा कर देंगी। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी और संभावना है कि कुछ ही देर में रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे।

LIVE कवरेज

इससे पहले 9 मार्च को देश के 5 बड़े न्यूज चैनल्स अपने एक्जिट पोल में बीजेपी की बढ़त दिखा चुके हैं। ऐसे में, अन्य दलों ने भी देश के सबसे बड़े राज्य की सत्ता तक पहुंचने की अपनी अपनी संभावनाएं टटोलनी शुरू कर दी हैं।

Newstrack.com ने देश के सबसे बड़े राज्य के विधानसभा चुनाव परिणामों को आप तक सबसे पहले और सबसे तेज पहुंचाने की व्यवस्था की है। शनिवार 11 मार्च को Newstrack.com सुबह ठीक 7 बजे से आपके लिये चुनाव परिणाम की खबरें लेकर हाजिर हो जाएगा।

Newstrack.com ने गुरुवार को जारी अपने एक्जिट पोल में 190 से 209 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में बीजेपी के उभरने की संभावना जताई है। इसके बाद चुनाव पूर्व गठबंधन करने वाली समाजवादी पार्टी और कांग्रेस है, जिसे 115 से 130 सीटें मिलने की संभावना है। मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी 75 से 90 सीटें लेकर तीसरे स्थान पर आती दिख रही है।

तो, राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के बीच मतगणना के दौरान पल पल की कशमकश जानने के लिये मौजूद रहिये newstrack.com के साथ और जानिये क्या रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के अंतिम परिणाम।

Tags: