बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे की चचेरी बहू जॉइन करेंगी कांग्रेस

लोकसभा चुनाव के बीच यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। कांग्रेस बीजेपी के घर में बड़ा सेंध लगाने में कामयाब होती नजर आ रही है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय के भाई की बहू अमृता पांडेय ने प्रियंका गांधी की मौजूदगी में बुधवार को कांग्रेस का हाथ थामने का फैसला किया है।;

Update:2019-03-19 18:55 IST

वाराणसी: लोकसभा चुनाव के बीच यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। कांग्रेस बीजेपी के घर में बड़ा सेंध लगाने में कामयाब होती नजर आ रही है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय के भाई की बहू अमृता पांडेय ने प्रियंका गांधी की मौजूदगी में बुधवार को कांग्रेस का हाथ थामने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें.....महेंद्र नाथ पांडेय ने दिया यूपी बीजेपी को टारगेट, कहा- लोकसभा में जीतनी हैं 74 सीटें

अमृता पांडेय उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय के भाई जितेंद्र नाथ पांडेय की बहू हैं। यूपी बीजेपी अध्यक्ष की बहू अमृता ने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला कर लिया है। चुनावों के ऐन पहले इसे कांग्रेस पार्टी की बड़ी कामयाबी माना जा सकता है। माना जा रहा है कि अमृता पांडेय कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले सकती हैं। इसी सिलसिले में मंगलवार को वह प्रियंका गांधी से मिर्जापुर के चुनार में मुलाकात भी करेंगी।

अमृता के मायके के लोग कांग्रेस से जुड़े रहे हैं। अमृता महेंद्र पांडेय के भाई जितेंद्र नाथ पांडेय के बेटे वरुण की पत्नी हैं।

Tags: