महाराष्ट्र: वंचित बहुजन आघाडी ने 37 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाडी ने महाराष्ट्र में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। पहली लिस्ट में 37 उम्मीदवारों के नाम हैं। प्रकाश आंबेडकर ने कांग्रेस के साथ गठबंधन ना होने के बाद महाराष्ट्र की सभी 48 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने का ऐलान किया था।

Update:2019-03-15 18:03 IST

मुंबई : प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाडी ने महाराष्ट्र में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। पहली लिस्ट में 37 उम्मीदवारों के नाम हैं। प्रकाश आंबेडकर ने कांग्रेस के साथ गठबंधन ना होने के बाद महाराष्ट्र की सभी 48 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने का ऐलान किया था।

ये भी देखें :तमिलनाडु और पुडुचेरी में सीटों का हुआ बंटवारा, डीएमके ने बनाया धप्रग

आपको बता दें, प्रकाश डॉ भीम राव आंबेडकर के पोते हैं। प्रकाश ने आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन और कुछ छोटे दलों को मिलाकर वंचित बहुजन आघाडी का गठन किया है।

ये भी देखें :सुप्रीम कोर्ट का ईवीएम मामले में चुनाव आयोग को नोटिस

जानकारी के मुताबिक, अंबेडकर कांग्रेस से 22 सीटें मांग रहे थे, जबकि राकांपा के साथ गठबंधन में खुद कांग्रेस को 25 सीटें ही मिल रही हैं। ऐसे में कांग्रेस के साथ उनका गठबंधन संभव नहीं हो सकता था।

Tags: