गरीबों को 6,000 रूपये महीना देने की बजाय कांग्रेस काम की गारंटी का वादा करे: यूनियन

मध्य प्रदेश के दैनिक वेतन भोगी एवं गैंगमैन श्रमिकों ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में ‘न्याय योजना’ के तहत गरीबों को 6,000 रूपये प्रति माह बिना काम के दिये जाने के वादे को अनुचित ठहराते हुए काम की गारंटी देने की मांग की है।

Update:2019-04-07 15:52 IST
फ़ाइल फोटो

भोपाल: मध्य प्रदेश के दैनिक वेतन भोगी एवं गैंगमैन श्रमिकों ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में ‘न्याय योजना’ के तहत गरीबों को 6,000 रूपये प्रति माह बिना काम के दिये जाने के वादे को अनुचित ठहराते हुए काम की गारंटी देने की मांग की है।

दरअसल आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि सत्ता में आने पर वह ‘न्याय योजना’ के तहत देश के 5 करोड़ गरीबों को 6,000 रूपये प्रति माह देगी।

मध्यप्रदेश शासकीय गैंगमैन श्रमिक संघ भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने ‘भाषा’ से कहा कि गरीबों की आर्थिक स्थिति सुधरनी चाहिए, उन्हें बिना काम किए कुछ देने की बजाय उन्हें नौकरी और काम के अवसर देना उनके और देश के लिए ज्यादा बेहतर होता।

मध्यप्रदेश शासकीय गैंगमैन श्रमिक संघ भोपाल, मध्य प्रदेश के करीब 30,000 दैनिक वेतन भोगी एवं गैंगमैन श्रमिकों का प्रदेशव्यापी संघ है।

ये भी पढ़ें...पूर्व मंत्री आरके चौधरी कांग्रेस में हुए शामिल, मोहनलालगंज से होंगे कांग्रेस के प्रत्याशी

Tags: