मतदाताओं को लुभाने के लिए मंत्री ने किया ‘‘नागिन डांस’’
मतदाताओं को लुभाने के लिए कर्नाटक के आवास मंत्री एम टी बी नागराज ने होसकोटे में हिंदी फिल्म ‘नागिन’ की लोकप्रिय धुन पर नृत्य किया और उनके नृत्य का यह वीडियो वायरल हो गया है।;
बेंगलुरू: मतदाताओं को लुभाने के लिए कर्नाटक के आवास मंत्री एम टी बी नागराज ने होसकोटे में हिंदी फिल्म ‘नागिन’ की लोकप्रिय धुन पर नृत्य किया और उनके नृत्य का यह वीडियो वायरल हो गया है।
नागराज अपने समर्थकों के साथ होसकोटे के काटीगेनहल्ली गांव में मंगलवार की शाम को गए हुए थे जहां उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली के लिए वोट मांगे जो चिकबल्लापुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें.....कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने फैजाबाद सीट से किया नामांकन
मंत्री के काफिले के साथ चल रहे संगीत बैंड ने लोकप्रिय ‘नागिन’ धुन बजानी शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें.....लोकसभा चुनाव : जानिए बरहामपुर लोकसभा सीट के बारे में, सिर्फ यहां…
1954 की एक फिल्म के एक गाने ‘मन डोले मेरा तन डोले’ की यह धुन थी और इससे प्रभावित होकर नागराज भी वहां सर्पाकार नृत्य करने लगे।
(भाषा)