Election: वोटर ने पूछा सवाल तो बगले झांकने लगे विधायक जी
लोकसभा फतेहगढ़ साहिब के अंतर्गत विधानसभा हलके के गांव कोटाला में कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर अमर सिंह का चुनाव प्रचार करने विधायक अमरीक सिंह ढिल्लो के सामने अजीब-ओ-गरीब स्थित पैदा हो गई। उन्हें सूझ नहीं रहा था कि वे क्या करें।
लुधियाना: अपने अधिकारों को लेकर मतदाता किस तरह से जागरू हो रहे हैं, इस बात का आंदाजा इसी से लगाया जा सकता हैं कि नेताओं के नुक्कड़ सभाओं में लोग उनसे उनके कामों हिसाब मांगने लगे हैं। हालत यह हो गई है कि मंच पर भाषण दे रहे नेताओं को नहीं सूझ रहा कि जनता के सवालों का कैसे जवाब दें।
ताजा वाकया लुधियाना के खन्ना विधान सभा क्षेत्र के गांव भट्टियां की है। यहां फतेगढ़ साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर अमर सिंह के हक में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे क्षेत्रीय विधायक गुरकीतर सिंह कोटली से गांव के ही एक पूर्व सैनिक ने उनके कामों का हिसाब मांग लिया।
ये भी पढ़ें— मोदी जी फिर एक बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे: अमित शाह
पूर्व सैनिक बलविंदर सिंह ने मंच पर चढ़ कर पूछा कि 2017 में हुए विधासभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने घर-घर नौकरी और स्मार्ट फोन देने का वादा किया था। प्रदेश में सरकार बने ढाई वर्ष बीत गए लेकिन उस वादे का क्या हुआ। अचानक पूछे गए इस सवाल से विधायक जी आवाक रह गए। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनसे कोई इस तरह का सवाल कर सकता है। स्थिति बिगड़ती इससे पहले मंच पर मौजूद विधायक जी के सुरक्षा कर्मियों और कांग्रेसी वर्करों ने सवाल पूछ रहे पूर्व सैनिक को खदेड़ दिया। इसके बाद जनसभा में बैठे लोग भी विधायक जी का भाषण सुने बिना है पंडाल से बाहर निकल गए और नारेबाजी शुरू कर दी।
दूसरा मामला
लोकसभा फतेहगढ़ साहिब के अंतर्गत विधानसभा हलके के गांव कोटाला में कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर अमर सिंह का चुनाव प्रचार करने विधायक अमरीक सिंह ढिल्लो के सामने अजीब-ओ-गरीब स्थित पैदा हो गई। उन्हें सूझ नहीं रहा था कि वे क्या करें।
विधायक ढिल्लों जब प्रदेश की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे तभी गांव का ही एक युवक दीप बब्बर तेजी उठा और मंच पर चढ़ कर विधायक जी के हाथों से माइक लेकर एक के बाद एक सवाल दागने लगा। दीप बब्बर ने पूछा- नेता जी, विकास कहा हैं। इलाके की सड़कों की हालत खस्ता है। सरकार बने ढाई साल हो गया। कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया। अगर लोग वोट देकर जिताते हैं तो उन्हें सवाल पूछने का भी हक है।
ये भी पढ़ें— मोदी जी फिर एक बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे: अमित शाह
दीप ने माईक पर कहा कि एमएलए साहिब आप को यही नहीं पता कि इलाके की सड़कें टूटी हुई हैं। गांव के पंचायत घर की हालत दयनीय है, वह कभी भी गिर सकता है। इसके अलावा उन्होंने गांव में पशु अस्पताल, प्राथमिक सेहत केंद्र और इलाके में लड़कियों के लिए सरकारी कॉलेज बनाने के वादे का क्या हुआ। माहौल को ज्यादा गर्माते देख विधायक ढिल्लो कुर्सी से उठे और दीप से माईक लेकर सफाई दी कि जितने भी वादे किए गए हैं समय रहते सब पूरा कर दिया जाएगा। जनता जागरूक हो चुकी है
भाई यह लोकतंत्र है। नेताओं की जनसभा में उनके कारे वादों पर तालियां बजाने से कुछ नहीं होता। अब जनता जागरूक हो चुकी है। वह अपने अधिकारों का संरक्षण और हनन जानती है। नेताओं को भी समझ लेना चाहिए कि कोरे वादों से कुछ नहीं होगा। क्योंकि जनता अब काम का हिसाब मांगने लगी है।
ये भी पढ़ें— मोदी को मारने की तेज बहादुर के कथित बयान पर बोली BJP- अखिलेश यादव मांगें माफी