पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए खास होने वाले हैं !
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो चुका है। इसके बाद से केंद्र की सत्ता पर काबिज बीजेपी के नेताओं में उत्साह नजर आने लगा है। राज्य बीजेपी के नेता दावा करते हैं कि राज्य की सभी 42 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस को उनकी पार्टी बराबर की टक्कर दे रही है।;
लखनऊ : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो चुका है। इसके बाद से केंद्र की सत्ता पर काबिज बीजेपी के नेताओं में उत्साह नजर आने लगा है। राज्य बीजेपी के नेता दावा करते हैं कि राज्य की सभी 42 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस को उनकी पार्टी बराबर की टक्कर दे रही है। वैसे संगठन के लिहाज से देखें तो राज्य के हर जिले में पार्टी का संगठन मजबूत हुआ है।
ये भी देखें : कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को राजनाथ के सामने बनाया लखनऊ से प्रत्याशी
बंगाल की राजनीति को करीब से देखने वाले पत्रकार अजीत उज्जैनकर कहते हैं कि जबसे टीएमसी सत्ता में आई है लेफ्ट फ्रंट के कई छोटे बड़े कार्यकर्ताओं ने बीजेपी को अपना नया ठिकाना बनाया तो वहीं राष्ट्रवादी युवा भी कमल दल के साथ हो लिए। टीएमसी के जनाधार वाले नेताओं ने भी बीजेपी का दामन थाम पार्टी को राज्य में मजबूत किया है। इससे लगभग बीस सीटों पर बीजेपी वाम दलों और कांग्रेस से आगे निकलते हुए मुख्य मुकाबले में आ गई है।
उन्होंने कहा, इसके लिए पार्टी को अपने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहिए की उन्होंने बीजेपी की राज्य में संजीवनी देने में अपना तन मन और धन खुले दिल से समर्पित कर दिया। तभी तो पिछले विधानसभा चुनाव में जो बीजेपी कहीं नहीं थी वो आज मुकाबले में हैं।
ये भी देखें : बलिया लोकसभा से राज्य सभा सासंद नीरजशेखर को मिल सकता है गठबंधन का टिकट
अजीत कहते हैं उन्होंने संघ के स्वयंसेवकों को राज्य के सुदूर इलाकों में शाखाओं को लगाते हुए देखा है। जहां कोई इसकी उम्मीद नहीं कर सकता था। आरएसएस ने वहां बीजेपी के लिए माहौल बनाया है।
अजीत ने बताया आरएसएस के अनुषंगी संगठन ने आदिवासी विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल बनवाया जहां सभी सुविधा मौजूद हैं। युवाओं के बीच में उनके स्वयंसेवकों ने मजबूत पैठ बनाई। जिसका नतीजा ये है की बीजेपी की रैली में अब भीड़ नजर आने लगी है। ऐसे में मुझे उम्मीद है कि इस बार के नतीजे बीजेपी के उत्साह को बढ़ाने वाले होंगे।