राहुल अगर सत्ता में आएंगे तो कश्मीर के पत्थरबाजों को भत्ता भी देंगे: योगी आदित्यनाथ
योगी ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल कश्मीर के पत्थरबाजों को भी भत्ता देने का काम करेंगे। कांग्रेस का हाथ खून से सने हाथ है। केरल में आपने देखा होगा राहुल के नामांकन में सिर्फ हरा हरा ही दिख रहा था। ये हरे रंग का वायरस कांग्रेस में पूरी तरह से समा चुका है।;
बरेली: फरीदपुर में आज सीएम योगी ने आंवला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र कश्यप के समर्थन में जनसभा की। इस मौके पर सीएम योगी ने कांग्रेस पर सीधा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र किसी राष्ट्रीय पार्टी का नहीं लगता है।
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि अगर उनकी सरकार आई तो आतंकवादियों के लिए और देशद्रोहियों के लिए देशद्रोह की धारा खत्म करेंगे। जिससे प्रतीत होता है कांग्रेस कश्मीर में जो सेना के पास अधिकार है उसे भी कांग्रेस खत्म करना चाहती है। कांग्रेस का यह घोषणा पत्र आतंकवादियों से हाथ मिलाने वाली पार्टी का घोषणा पत्र है।
योगी ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल कश्मीर के पत्थरबाजों को भी भत्ता देने का काम करेंगे। कांग्रेस का हाथ खून से सने हाथ है। केरल में आपने देखा होगा राहुल के नामांकन में सिर्फ हरा हरा ही दिख रहा था। ये हरे रंग का वायरस कांग्रेस में पूरी तरह से समा चुका है। राहुल अगर सत्ता में आएंगे तो कश्मीर के पत्थरबाजों को भत्ता भी देंगे।
उन्होंने ये भी कहा कि 3 तलाक़ की कुप्रथा को खत्म करने का काम मोदी जी ने किया है। पहली की सरकार फतवो की से डरती थी। इसलिए कानून नही लाती थी। मुस्लिम महिलाएं भी वोट करने आये। हमने वोट बैंक की परवाह नहीं की क्योंकि हमें आधी आबादी को सम्मान देना था। उन्होंने सपा बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि एक सरकार ऐसी थी जो थैला पुलिस भर्ती के दौरान थैला लेकर निकलती थी जिससे सपा बसपा के लोगो के घर भरते थे।
ये भी पढ़ें...देशद्रोहियों की समर्थक है कांग्रेस: योगी
सीएम योगी ने पीएम की तरफ करते हुए कहा कि देश में एक नारा बन चुका है कि मोदी है तो मुमकिन है। सीएम योगी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए उनकी सरकार में एंटीरोमियो भी चलाया। योगी ने किसानों के मुद्दे पर कहा कि उनकी सरकार में गन्ना किसानों का भुगतान बहुत हुआ है।
उन्होंने साफ कह दिया कि जो मिले किसानों का भुगतान नहीं करेगी उनकी जगह जेलों में होगी। उन्होंने यूपी में अच्छी कानून व्यवस्था का बरेली शहर का उदाहरण देते हुए कहा कि बरेली में बड़े बड़े दंगे हुए थे लेकिन जब से हमारी सरकार बनी तब से प्रदेश में दंगे नहीं हुए हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि देश के अंदर कानून का राज स्थापित करा गया है जो अपराध करेगा उसे चैन से जीने नही देंगे। आपको बता दे सीएम योगी का बरेली जिले में लगातार दूसरी जनसभा है।
आपको बता दे बरेली जिले में दो लोकसभा सीटे है। जिसमे बरेली लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ताल थोक रहे है। वही आंवला लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद धर्मेंदर कश्यप अपना नसीब आजमा रहे है।
बरेली पहुंचे सीएम योगी ने धर्मेंदर कश्यप के समर्थन में जनसभा कर धर्मेंदर के साथ संतोष गंगवार के लिए वोट मांगे | आपको बता दे कि फरीदपुर विधानसभा आंवला लोकसभा का संसदीय क्षेत्र है।
ये भी पढ़ें...अब नरेन्द्र मोदी-अमित शाह-योगी आदित्यनाथ बने भाजपा की तीन धरोहर