चुनाव : वाईएसआरसीपी ने लोकसभा, विधानसभा के लिए घोषित किए उम्मीदवार

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने आंध्र प्रदेश की सभी 175 विधानसभा सीटों व लोकसभा की 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पार्टी सुप्रीमो वाई.एस.जगनमोहन रेड्डी ने कडपा जिले के इदुपुलापाया में अपने पिता व पूर्व सीएम वाई.एस.राजशेखर रेड्डी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सूची जारी की है।

Update:2019-03-17 15:23 IST

कडपा : वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने आंध्र प्रदेश की सभी 175 विधानसभा सीटों व लोकसभा की 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पार्टी सुप्रीमो वाई.एस.जगनमोहन रेड्डी ने कडपा जिले के इदुपुलापाया में अपने पिता व पूर्व सीएम वाई.एस.राजशेखर रेड्डी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सूची जारी की है। इससे पहले पार्टी ने शनिवार को लोकसभा की नौ सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी।

ये भी देखें : लोकसभा चुनाव : बिहार में NDA की सीटों का ऐलान, शाहनवाज के साथ हो गया खेल

जगनमोहन कडपा जिले की पुलिंवेंदुला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

वाईएसआरसीपी ने अपने 40 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है। 175 उम्मीदवारों में से 33 उम्मीदवार 45 से कम उम्र के हैं।

ये भी देखें :इस चुनाव में यूपी-बिहार के 200 कद्दावर नेताओं को नहीं मिलेगा टिकट

विधानसभा और लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को चुनाव होंगे।

Tags: