कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का दावा, यूपी में हुई सपा सरकार से 4 गुना ज्यादा गेहूं खरीद
यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि अब तक प्रदेश में 29 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद हो चुकी है, जो पिछली सपा सरकार से चार गुना ज्यादा है।;
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के यूपी मुख्यालय पर चली जनसुनवाई कार्यक्रम में गुरुवार (01 जून) को प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जनता की समस्याएं सुनीं और निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें .... गेहूं और आलू खरीद पर पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह बोले- क्या कर रहे हैं डीएम झांसी ?
उन्होंने कहा कि अब तक 29 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद हो चुकी है, जो पिछली सपा सरकार की साढ़े सात लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद से चार गुना ज्यादा है।
सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि अब तक गेहूं का चार हजार 500 करोड़ रुपए भुगतान किया जा चुका है। गेहूं खरीद को लेकर प्रदेश में कही असंतोष नहीं है। राजस्व विभाग और बैंकों से सीमांत एवं लघु किसानों की कर्जमाफी के लिए आंकड़े मांगे गए हैं। आंध्र प्रदेश में हुई किसान कर्जमाफी संबंधी जानकारी भी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़ें ... INTERVIEW: कर्ज माफी से भी आगे योगी सरकार ने बनाई किसानों के लिए बहुत सी योजनाएं
जीडीपी ग्रोथ पर उन्होंने कहा कि जीडीपी की दर सकारात्मक है और यूपीए सरकार के दौर से आगे है, अभी और आगे जाएगी। बीजेपी का कार्यकर्ता अनुशासित है, वह कभी अराजकता नहीं फैला सकता।
--आईएएनएस