अपना दल सांसद अनुप्रिया पटेल के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया नोटिस
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मिर्जापुर की अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल व अन्य विपक्षियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कोर्ट ने यह नोटिस राम चरन की चुनाव याचिका पर दिया है।;
विधि संवाददाता
प्रयागराज: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मिर्जापुर की अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल व अन्य विपक्षियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कोर्ट ने यह नोटिस राम चरन की चुनाव याचिका पर दिया है।
याचिका की सुनवाई 28 अगस्त को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल ने दिया है। याची की तरफ से अधिवक्ता डी. डी. गुप्ता ने पक्ष रखा।
याचिका में कहा गया है कि उसने 25 अप्रैल 19 व 29 अप्रैल19 को दो नामांकन पेपर दाखिल किए। उसी दिन विजयी सांसद को मदद करने के लिए चुनाव अधिकारी ने याची के नामांकन खारिज कर दिए। इसलिए चुनाव रद्द किया जाए।
ये भी पढ़ें...जौहर यूनिवर्सिटी में पुलिस छापे के खिलाफ याचिका पर कोर्ट ने कही ये खास बात