स्वामी प्रसाद पर बयान से पलटे आजम, बताया BSP के लिए जरूरी

Update:2016-07-01 04:14 IST
स्वामी प्रसाद पर बयान से पलटे आजम, बताया BSP के लिए जरूरी
  • whatsapp icon

रामपुरः बीएसपी के बागी स्वामी प्रसाद मौर्या को गद्दार और खतरनाक बताने के एक दिन बाद गुरुवार को ही यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान अपने बयान से पलटते दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि मौर्या के जाने से बीएसपी को नुकसान हुआ है।

क्या बोले आजम?

-आजम ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या के बीएसपी छोड़ने से पार्टी को बड़ा नुकसान हुआ है।

-उन्होंने कहा कि मौर्या को उनकी शर्तों पर ही बीएसपी में वापस ले लेना चाहिए।

-आजम ने ये भी कहा कि आने वाले वक्त में या तो मायावती पार्टी छोड़ेंगी या पार्टी उन्हें छोड़ देगी।

बुधवार को क्या कहा था?

-आजम ने बुधवार को झांसी में मौर्या पर जमकर निशाना साधा था।

-आजम ने मायावती के सुर में सुर मिलाते हुए कहा था कि स्वामी प्रसाद गद्दार हैं।

-उन्होंने ये भी कहा था कि दगा देने वाला शख्स काफी खतरनाक होता है।

Tags:    

Similar News