VIDEO: बाबरी मस्जिद पर आजम का बड़ा बयान, विनय कटियार बोले- हर हाल में बनेगा राम मंदिर

सपा के पूर्व मंत्री आजम खान और बीजेपी एमपी विनय कटियार ने बाबरी मस्जिद, राम मंदिर मुद्दे को एक बार फिर हवा दे दी। दोनों ने इन मुद्दों पर अलग-अलग बयान दिया।;

Update:2017-03-29 15:26 IST

रामपुर: बीजेपी के राज्यसभा एमपी सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा सरयू नदी किनारे बाबरी मस्जिद बनाने के प्रस्ताव पर सपा के पूर्व मंत्री आजम खान ने बुधवार (29 मार्च) को कहा है कि बाबरी मस्जिद जहां थी वहीं बननी चाहिए। उन्होंने कहा कि कि 22/23 दिसंबर 1949 की रात को जहां बाबरी मस्जिद थी वही बाबरी मस्जिद है, बाकी कहीं नहीं है। अगर कोई मस्जिद बनती है तो जरूरी थोड़ी है कि वो बाबरी मस्जिद हो। साढ़े तीन लाख लोगों की कुर्बानी देने के बयान के एवज में आजम खान ने कहा कि कुर्बानियां देने के लिए हम हर वक्त तैयार हैं। मुजफफरनगर, दादरी, गुजरात में कुर्बानी दी और आगे भी तैयार हैं।

यह भी पढ़ें ... बाबरी मस्जिद-राम मंदिर: SC की सलाह पर आजम की प्रतिक्रिया, बीजेपी और उलेमा करें समझौता

इससे पहले बीजेपी एमपी विनय कटियार ने भी एक बार फिर से राममंदिर मुद्दे को हवा दे दी। बुधवार (29 मार्च) को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हम हर हालत में अयोध्या में राम मंदिर बनाएंगे।

यह भी पढ़ें ... बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहा- जैसे गिरी थी मस्जिद, वैसे ही बनेगा राम मंदिर

आगे की स्लाइड में पढ़िए और क्या बोले आजम ...

आजम खान ने क्या कहा?

-आजम ने कहा कि पशुओं का वध बंद होना चाहिए साथ ही पूरे देश में एक कानून होना चाहिए।

-केरल, त्रिपुरा, मेघालय, गोवा, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में भी वध नहीं होना चाहिए।

-अगर देश एक है तो कानून भी एक होना चाहिए।

-उन्होंने कहा कि अगर कोई जानवर गली बाजार में कटे तो अवैध हो गया और वही जानवर किसी लाइसेंस वाली जगह कटे तो वैध हो गया

-यह बात थोड़ी समझ में नहीं आ रही है।

-असली में पशु हत्या रूकनी चाहिए और बड़ी बात होगी अगर हत्या ही रूक जाए।

-उन्होंने कहा ना पशु की हत्या होनी चाहिए ना ही इंसान की हत्या होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें ... ट्रिपल तलाक को असंवैधानिक करार देने पर बोले आजम- ऐसे मामले में बहस नहीं होती

आजम के बयान पर सवाल

आजम ने कहा कि अगर देश एक है तो क़ानून भी एक होना चाहिए, लेकिन जब बात तीन तलाक के मुद्दे पर आती है तो बड़बोले आजम इसे मजहबी मुद्दा बनाने लगते हैं। वह बीजेपी सरकार पर आरोप मढ़ते हैं कि बीजेपी सरकार मुस्लिम विरोधी है। आजम तीन तलाक के मुद्दे का विरोध करते हैं। आजम कहते हैं कि किसी को भी दूसरे धर्म के मुद्दों पर नहीं बोलना चाहिए। अब आजम सपा सरकार के जाने के बाद अपने ही बयानों के भंवरजाल में फंसते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें ... राम मंदिर पर बोले BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी- मुस्लिम समाज मान लें हमारा प्रस्ताव वर्ना …

अगली स्लाइड में पढ़ें क्या कहा था सुब्रमण्यम स्वामी ने ...

क्या कहा था सुब्रमण्यम स्वामी ने ?

सुब्रमण्यम स्वामी ने बुधवार (22 मार्च) को ट्वीट कर राम मंदिर मुद्दे पर कहा था कि मुस्लिम समाज उनका सरयू पार मस्जिद बनाने का प्रस्ताव मान लें, वर्ना जब 2018 में राज्यसभा में बीजेपी का बहुमत होगा तो कानून बनाकर मंदिर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट की इजाज़त से 1994 से ही राम जन्मभूमि में रामलला का अस्थायी मंदिर विराजमान है और वहां पूजा भी जारी है। क्या इसे कोई गिराने की हिम्मत कर सकता है?

यह भी पढ़ें ... राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का योगी ने किया स्वागत, लेकिन मुस्लिम पक्ष को आपत्ति

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा था ?

सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मंदिर विवाद का हल तलाशने के लिए सभी संबंधित पक्षों को नए सिरे से प्रयास करने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली बेंच ने मंगलवार (21 मार्च) को कहा कि ऐसे धार्मिक मुद्दों को दोनों पक्षों के बीच बातचीत से सुलझाया जा सकता है।

जस्टिस खेहर ने यह भी कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो इस विवाद को खत्म करने के लिए कोई मध्यस्थ भी चुनना चाहिए। अगर दोनों पक्ष चाहते हैं कि मैं उनके द्वारा चुने गए मध्यस्थों के साथ बैठूं तो मैं इसके लिए तैयार हूं। यहां तक कि इस उद्देश्य के लिए मेरे साथी न्यायाधीशों की सेवाएं भी ली जा सकती हैं।

अगली स्लाइड में देखिए वीडियो

Full View

Tags:    

Similar News