BJP ने मेरठ की DM बी. चंद्रकला की शिकायत EC से की, जानिए क्या है आरोप
बीजेपी ने मेरठ की डीएम बी. चंद्रकला के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि मेरठ की जिला निर्वाचन अधिकारी बी. चंद्रकला आत्ममुग्धता से ग्रसित हैं।
लखनऊ: बीजेपी ने मेरठ की डीएम बी. चंद्रकला के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि मेरठ की जिला निर्वाचन अधिकारी बी. चंद्रकला आत्ममुग्धता से ग्रसित हैं। सोशल मीडिया और मीडिया में सुर्खियां बटोरने की आदी हो चुकीं डीएम समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही हैं। डॉ. चंद्रमोहन ने कहा कि चंद्रकला बीजेपी के कार्यकर्ताओं और कार्यक्रमों को प्रभावित कर रही हैं।
यह भी पढ़ें ... समाजवादी स्मार्टफोन के रजिस्ट्रेशन पर अग्रिम आदेश तक रोक, BJP ने EC से की थी शिकायत
डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि मेरठ के बीजेपी जिलाध्यक्ष करूणेश नंदन गर्ग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में लिखा है कि डीएम मेरठ चुनाव आचार संहिता का गलत हवाला देकर बीजेपी के कार्यक्रमों को अनुमति नहीं दे रही हैं और वह कार्यकर्ताओं को भी प्रभावित कर रही हैं। इसके साथ ही वह सपा को खुले मन से पूरी सहूलियतें दे रही हैं। बीजेपी ने मांग की है कि निष्पक्ष चुनाव के लिए मेरठ की डीएम बी. चंद्रकला का ट्रांसफर जरूरी है।
यह भी पढ़ें ... DM बी. चंद्रकला ने प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे वकील को करवाया अरेस्ट, अभद्रता का लगाया आरोप
डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि कानुपर-उन्नाव स्नातक क्षेत्र से अरूण पाठक बीजेपी के प्रत्याशी हैं। चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को प्रभावित करने के उद्देश्य से अरूण कुमार पुत्र गिरधर प्रसाद ने गलत तरीके से अपना नाम अरूण कुमार पाठक के नाम से नामांकन कर दिया है। बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भेजे पत्र में अरूण कुमार पुत्र गिरधर प्रसाद के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए नामांकन निरस्त करने की मांग भी की है।