आयोग चुनावी तैयारियों में जुटा, बैलट पेपर से विपक्षी दलों ने चुनाव की उठाई आवाज
लंदन में साइबर एक्सपर्ट के लोक सभा चुनाव 2014 व कई राज्यों के विधान सभा चुनाव में ईवीएम हैकिंग के दावों के बाद देश की राजनीति में उबाल आ गया है। इस को लेकर मचे बवाल के बीच चुनाव आयोग आम चुनावों को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 सात चरण में कराने का खाका तैयार किया है।
लखनऊ : लंदन में साइबर एक्सपर्ट के लोक सभा चुनाव 2014 व कई राज्यों के विधान सभा चुनाव में ईवीएम हैकिंग के दावों के बाद देश की राजनीति में उबाल आ गया है। इस को लेकर मचे बवाल के बीच चुनाव आयोग आम चुनावों को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 सात चरण में कराने का खाका तैयार किया है। मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पाण्डेय, प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार, एडीजी कानून व्यवस्था आनन्द कुमार और आईजी कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार के साथ बैठक कर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकेटेश्वर लू ने बैठक कर तैयारियों पर मंथन किया।
ये भी देखें :मॉरीशस के पीएम ने बाबा विश्वानाथ के दरबार में टेका मत्था, देखी गंगा आरती
निर्वाचन आयोग ईवीएम के दावों को खारिज करते हुए कहा है कि ईवीएम टेम्पर्ड फ्री है इस के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ मुमकिन नही है जैसा की कथित साइबर एक्सपर्ट ने दावा किया है लेकिन विपक्षी दलों ने निर्वाचन आयोग से लोक सभा चुनाव बैलट पेपर से कराये जाने की मांग तेज कर दी है सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि आज भी लोगों को ईवीएम पर भरोसा नहीं है लोगों का कहना है की वोट दिया साईकिल पर लेकिन गया कमल पर उन्होंने कहा कि आखिर जापान जैसे देश ईवीएम जैसी मशीनों का अपने देश में प्रयोग क्यों नहीं कर रहा है जब जापान को ईवीएम पर भरोसा नहीं है तो हम कैसे कर ले।
बसपा मुखिया मायावती ने निर्वाचन आयोग से लोक सभा चुनाव बैलट पेपर से कराने की मांग दोहराई है। माया ने कहा की मतपत्रों के मतों के सत्यापन की बेहतर व्यवस्था संभव हैं जब कि ईवीएम से सत्यापन की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं है। बेहतर यही होगा की ईवीएम पर छाए हर तरफ विवाद व विपक्षी पार्टियों व जनता की गम्भीर आशंकाओं का जब तक संतोषजनक समाधान नहीं हो जाता है। तबतक लोक सभा चुनाव मतपत्रों से ही कराये जाएँ, इस सिलसिले में चुनाव आयोग की भूमिका अहम है।
ये भी देखें :आइए जानते हैं चलते फिरते भगवान और लिंगायत के बारे में
ईवीएम को लेकर साइबर एक्सपर्ट के दावे के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने भी बैलट पेपर के ज़रिये ही आम चुनाव कराने की मांग करते हुए कहा कि इतने विवादों के बाद अब ये जरूरी है कि ईवीएम का प्रयोग बंद किया जाए।