Rajasthan New CM: कैलाश चौधरी होेंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री!

Rajasthan New CM: चौधरी जाट समुदाय से हैं, चौधरी को सीएम बनाकर भाजपा पश्चिमी यूपी और हरियाण के इलाके में जाट समुदाय को एक नया संदेश देने की भी कोशिश करेगी। कैलाश चौधरी को स्पेशल प्लेन से दिल्ली से जयपुर बुला लिया गया है।;

Update:2023-12-12 15:46 IST
Kailash Chaudhary

Kailash Chaudhary (Pic:Newstrack)

  • whatsapp icon

Rajasthan New CM: छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चौकाने वाले नतीजे देने के बाद भाजपा की झोली से सांसद कैलाश चौधरी का नाम राजस्थान के मुख्यमंत्री के लिए निकले तो हैरत की बात नहीं होनी चाहिए। मध प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर यहां भी दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे। चौधरी जाट समुदाय से हैं, चौधरी को सीएम बनाकर भाजपा पश्चिमी यूपी और हरियाण के इलाके में जाट समुदाय को एक नया संदेश देने की भी कोशिश करेगी। कैलाश चौधरी को स्पेशल प्लेन से दिल्ली से जयपुर बुला लिया गया है। वहीं दिया कुमारी को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है।

पहली बार सांसद बनकर मंत्री बने कैलाश चौधरी

कैलाश चौधरी को राजस्थान का मुख्यमंत्री बना कर भाजपा यहां भी चैंका दी है। कैलाश चैधरी ने 2018 में बायतु विधानसभा से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह यह चुनाव हार गए थे। इसके बाद उन्हें भाजपा ने 2019 में बाड़मेर से लोकसभा के लिए टिकट दिया। कैलाश चौधरी बाड़मेर से पहली बार जीत कर लोकसभा सांसद बने। उन्हें पहली बार जीतने पर ही मोदी सरकार दो में केंद्रीय राज्य मंत्री बनाकर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री बना दिया गया। कैलाश चौधरी संघ पृष्ठभूमि से जुड़े हुए हैं। सक्रिय संघ कार्यकर्ता हैं। वे एबीवीपी से भी जुड़े रहे हैं।

जाट बिरादरी से आते हैं कैलाश चौधरी

राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को दिल्ली से विशेष विमान से जयपुर बुलाए जाने के बाद अब इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि राजस्थान में जाट चेहरा मुख्यमंत्री होगा। आपको बता दें कि लंबे समय से राजस्थान में जाट मुख्यमंत्री की मांग उठ रही थी।

Tags:    

Similar News