Pakistan: डायन होने के शक में गर्भवती महिला की निर्मम हत्या, शरीर के टुकड़े कर तेजाब से जला डाला

Pakistan News: यह घटना सियालकोट जिले के दासका इलाके में हुई है। पुलिस ने बताया कि जारा कादिर की हत्या उसके सास, दूर के रिश्तेदार, पोते और बेटी ने मिलकर की। उन्होंने जारा के चेहरे को तेजाब से जला दिया और शरीर को टुकड़ों में काट दिया। जारा एक पुलिस अधिकारी की बेटी थी और उसका एक तीन साल का बेटा भी है। वह सऊदी अरब से कुछ महीने पहले ही पाकिस्तान लौटी थी।;

Report :  Network
Update:2024-11-19 14:10 IST


Tags:    

Similar News