IPL में आज : नाइटराइडर्स के सामने होंगे सुपरजाइंट...लगेगी हैट्रिक या !

Update: 2017-05-03 09:10 GMT

कोलकाता: आईपीएल में आज कोलकाता नाइटराइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट का सामना होना है। केकेआर के अभीतक के सफ़र पर नजर डालें तो एक दो मैच छोड़ बाकी सभी में उनकी टीम एकजुट नजर आई है। बुधवार के मुकाबले में यदि टीम को जीत हासिल होती है तो प्लेआफ में उसका स्थान पक्का है।

ये भी देखें :प्रियंका चोपड़ा के कोट में यूं छिपते पकड़े गए अरविंद केजरीवाल, तो PK ने कहा- ई हमरा कपड़ा चुराई

 

वहीँ सुपरजाइंट की बात करें तो टीम का मनोबल काफी ऊँचा है आज वो हैट्रिक लगाने की उम्मीद के साथ मैदान में उतरेंगे। पुणे की टीम स्टीवन स्मिथ की अगुवाई में काफी सधी हुई नजर आ रही है। स्टोक्स, महेंद्र सिंह के साथ ही स्मिथ और राहुल त्रिपाठी भी अपनी बल्लेबाजी के दम पर मैच जिताऊ प्रदर्शन कर रहे हैं।

देखना रोचक होगा कि नाथन कूल्टर नाइल, उमेश यादव के साथ क्रिस वोक्स, सुनील नारायण और कुलदीप यादव आज के मैच में इन्हें रोकने में सफल होते हैं या नहीं।

केकेआर की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो कैप्टन गौतम गंभीर, रोबिन उथप्पा के साथ मनीष पांडे शानदार खेल का मुजाहिरा कर रहे हैं। लेकिन सिर्फ इतने से ही काम नहीं चलने वाला क्योंकि इनके लड़खड़ाने के बाद केकेआर के पास कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं है जो पारी को संभाल सके जैसे पुणे के लिए धोनी करते हैं।

 

ये रहीं संभावितों की लिस्ट

कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, पियूष चावला, रोबिन उथप्पा (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, क्रिस लिन, उमेश यादव, युसुफ पठान, शेल्डन जैकसन, अंकित राजपूत, ट्रैंट बाउल्ट, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, नाथन कोल्टर निले, रोवमन पोवेल, आर. संजय यादव, इशांक जग्गी, डारेन ब्रावो, सायन घोष और कोलिन डी ग्रैंडहोमे।

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट : स्टीव स्मिथ (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अंकित शर्मा, बाबा अपराजिथ, अंकुश बैंस, रजत भाटिया, दीपक चहर, राहुल चहर, डैनियल क्रिस्टन, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), अशोक डिंडा, फॉफ डु प्लेसिस, लॉकी फग्र्यूसन, इमरान ताहिर, जसकरण सिंह, उस्मान ख्वाजा, अजिंक्य रहाणे, सौरभ कुमार, बेन स्टोक्स, वाशिंगटन सुंदर, मिलिंद टंडन, मनोज तिवारी, एडम जांपा, जयदेव उनादकट, ईश्वर पांडे, राहुल त्रिपाठी और शार्दुल ठाकुर।

Tags:    

Similar News