IND vs AFG: नबी और रोहित के बीच हुए ओवर थ्रो विवाद पर आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान, नहीं पसंद करेंगे रोहित के फैंस

IND vs AFG: सुपर ओवर में मोहम्मद नबी के साथ ओवर थ्रो में रन लेने पर रोहित शर्मा उलझ गए थे। जिसे क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने पूरी तरह से गलत माना।;

Report :  Kalpesh Kalal
Update:2024-01-18 19:03 IST

IND vs AFG (Source_Social Media)

IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, जहां इस सीरीज को भारतीय क्रिकेट टीम ने 3-0 से अपने नाम कर दिया। बैंगलुरू में खेले गए मैच को रोहित शर्मा एंड कंपनी ने डबल सुपर ओवर में जीता। जिसके साथ ही भारत ने सीरीज को अपने कब्जे में कर लिया। इस मैच को टीम इंडिया जीतने में कामयाब रही, लेकिन सुपर ओवर के दौरान एक घटना ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया... वो है रोहित शर्मा और मोहम्मद नबी की बहस...

ओवर थ्रो पर उलझ पड़े थे रोहित और नबी, आकाश चोपड़ा ने रोहित को बताया गलत

इस मैच में पहले सुपर ओवर के दौरान मोहम्मद नबी और रोहित शर्मा एक ओवर थ्रो को लेकर आपस में काफी देर तक बहस करते देखे गए। जहां ओवर थ्रो पर अफगान बल्लेबाजों ने रन ले लिया। इस बात से रोहित शर्मा काफी नाराज दिखे। लेकिन भारत के पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट ने यहां इस ओवर थ्रो मामले में रोहित शर्मा के बहस करने को गलत करार दिया। चोपड़ा का मानना है कि ये नियम के विपरित नहीं था, ऐसे में रोहित शर्मा को बहस नहीं करनी चाहिए थी।

आकाश चोपड़ा ने कहा- वर्ल्ड कप का फाइनल होता तो नहीं भागते रन?

आकाश चोपड़ा ने कमेन्ट्री के दौरान कहा कि “अगर यह वर्ल्ड कप फाइनल का मुकाबला होता और गेंद इसी तरह पैड पर लग कर जाती तो फिर क्या होता। क्या आप रन के लिए नहीं भागेंगे? क्या कोई बस इसलिए वर्ल्ड कप हारना चाहेगा कि यह क्रिकेट इथिक्स के लिहाज से सही नहीं है? “

चोपड़ा ने 2019 के वर्ल्ड कप में बेन स्टोक्स वाली घटना दिलायी याद

आकाश चोपड़ा ने इस ओवर थ्रो विवाद को सीधे आईसीसी वनडे वर्ल्ड 2019 के फाइनल मैच से जोड़ दिया, जहां इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खिलाड़ी जंग हुई थी। उस मैच में बेन स्टोक्स के बल्ले से लगकर गेंद बाउन्ड्री लाइन के बाहर चली गई तो इंग्लैंड के खाते में 4 रन जुड़े थे। जहां ओवर थ्रो में बेन स्टोक्स की कोई गलती नहीं थी। वनडे वर्ल्ड कप फाइनल 2019 का में बेन स्टोक्स के विवादित रन के बदौलत इंग्लैंड टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। इस मैच में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने थी

ये है ओवर थ्रो का पूरा वाकया

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरे टी20 मैच में जब पहला सुपर ओवर चल रहा था, तो इसकी अंतिम गेंद पर मुकेश कुमार ने मोहम्मद नबी को गेंद मिस करा दी। इसके बाद अफगान बल्लेबाज बाई रन के लिए भागे, इसी दौरान भारत के विकेटकीपर संजू सैमसन ने थ्रो किया, लेकिन रन भाग रहे नबी के पैर से छूकर गेंद लॉंग ऑन की दिशा में चली गई तो बल्लेबाजों ने 2 रन और भाग लिए। इस बात से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा काफी खफा दिखे। वो पैड से लगकर गेंद दूर चली जानें पर रन लेने को लेकर बहुत ही गुस्सा हो गए और वो मोहम्मद नबी से इसे लेकर उलझ भी गए।

Tags:    

Similar News