Virat Kohli: विराट कोहली को आईपीएल की नीलामी में मिलेंगे 45 करोड़ रुपए, इस दिग्गज क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा

IPL 2024 Auction Virat Kohli: मिचेल स्टार्क को लगभग 25 करोड़, तो वहीं पैट कमिंस को 20 करोड रुपए में फ्रेंचाइजियों ने अपने सक्वाड का हिस्सा बनाया है। इस बीच विराट कोहली को लेकर मीडिया में...;

Update:2023-12-20 20:39 IST

IPL 2024 Auction Virat Kohli (photo. Social Media)

IPL 2024 Auction Virat Kohli: आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) के बाद से ही मिचेल स्टार्क और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस खूब चर्चा में आ गए हैं। दोनों खिलाड़ियों के ऊपर कुल मिलाकर 45 करोड रुपए तक की बरसात हुई है। इनमें मिचेल स्टार्क को लगभग 25 करोड़, तो वहीं पैट कमिंस को 20 करोड रुपए में फ्रेंचाइजियों ने अपने सक्वाड का हिस्सा बनाया है। इस बीच विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर मीडिया में एक बात चलने लगी है।

यदि विराट कोहली नीलामी का हिस्सा बने तो…

आपको बताते चलें कि विराट कोहली (Virat Kohli) 2008 के आईपीएल सीजन से ही आरसीबी के साथ हैं, उन्हें हर बार आरसीबी की ओर से रिटेन किया गया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें लंबे अरसे के लिए ब्रांड भी बनाया और अपनी टीम का कप्तान भी बनाया। लेकिन, इसके बावजूद भी एक सीजन में विराट कोहली की इनकम मिचेल स्टार्क से कम होने वाली है। आईपीएल के इन्हीं अजीबोगरीब नियमों पर पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी नाराजगी जताई है।

उनका मानना है कि यदि यह इंडियन प्रीमियर लीग है, तो भारतीय खिलाड़ियों को ही सबसे ज्यादा पैसा मिलना चाहिए। लेकिन खिलाड़ियों को रिटेन करने के नियमों के कारण भारत का कोई खिलाड़ी 15 करोड़ से ऊपर जा ही नहीं सकता। वहीं बुमराह जैसे खिलाड़ियों को भी मात्र 12 करोड़ में संतोष करना पड़ता है। जबकि यदि उनकी बोली लगे तो वह भी कम से कम 25 करोड़ से ज्यादा की वैल्यू रखते हैं।

गौरतलब है कि इस चीज को लेकर आकाश चोपड़ा ने हाल ही में हुई नीलामी के बाद यह अनुमान लगाया कि विराट कोहली यदि आईपीएल की नीलामी के टैबल पर अपना नाम रखते हैं, तो फ्रेंचाइजी उनको लेकर खूब पैसा बहाएंगी। शायद विराट कोहली को 42 से 45 करोड़ रुपए तक की रकम में भी खरीदा जा सकता है। अब आकाश चोपड़ा का यह बयान मीडिया में भी खूब वायरल हो रहा है।

Tags:    

Similar News