Mohammed Shami: भारत की जीत के नायक बने मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी रणनीति को किया जग जाहिर, बताया कैसे कीवियों को अपनी गेंदबाजी में फंसाया

Mohammed Shami: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, इस जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जबरदस्त योगदान देते हुए 56 रन देकर झटके 7 विकेट

Report :  Kalpesh Kalal
Update:2023-11-16 10:27 IST

Mohammed Shami (Source_Social Media)

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया और कीवी टीम को 70 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम की इस जीत में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतकों की चर्चा को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पूरी तरह से फिका कर दिया और अपनी जबरदस्त गेंदबाजी के बूते आज देश में हर किसी जुबां पर छाए हुए हैं।

मोहम्मद शमी की कातिलाना गेंदबाजी में उलझे कीवी बल्लेबाज

भारतीय टीम के इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने इस मैच में अपनी कातिलाना गेंदबाजी से कीवी टीम की धज्जियां उड़ा कर रख दी। जहां उन्होंने 56 रन देकर विकेट का सत्ता निकाला। अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के बूते उन्होंने 397 जैसे विशाल स्कोर के बावजूद दिख रहे खतरें तो टालते हुए न्यूजीलैंड को 327 रन के स्कोर पर आउट कर टीम इंडिया को फाइनल में एन्ट्री करवा दी। इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद मोहम्मद शमी की हर जगह खूब वाहवाही हो रही है।


शमी ने अपनी बॉलिंग रणनीति का किया खुलासा

न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद सबसे बड़े नायक बने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में अपनी बात रखते हुए कहा कि, “मैं व्हाइट-बॉल क्रिकेट नहीं खेल रहा था और यह बात मेरे जेहन में थी। हमने कई यॉर्कर और स्लोअर-बॉल को लेकर बहुत ज्यादा बात की। और मैंने नई गेंद के साथ विकेट लेने की कोशिश की। जब केन विलियमसन का कैच मुझसे छूट गया, तो मुझे बुरा महसूस हुआ। मैंने अपनी गति में कटौती की क्योंकि कीवी बल्लेबाज शॉट खेल रहे थे। और इसको ध्यान में रकते हुए मैंने चांस लिया।“

मोहम्मद शमी ने कहा, पिच नहीं कर पा रही थी ज्यादा काम

इसके बाद मोहम्मद शमी ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, “पिच अच्छी थी। हमें ओस को लेकर कुछ डर जरूर था। पिच पर घास बढ़िया तरीके से काटी गई थी, लेकिन इस पिच पर हमारे बल्लेबाजों ने बढ़िया स्कोर खड़ा किया। अगर ओस आती, तो हालात अलग हो सकते थे। यहां धीमी गेंदबाजी ज्यादा काम नहीं कर नहीं कर सकी थी।“

अपनी गेंदबाजी को लेकर खुश हैं शमी

भारत के इस स्टार गेंदबाज ने इस बड़े मैच में अपने प्रदर्शन को लेकर कहा कि, “मुझे अच्छा महसूस हो रहा है। यह सबसे बड़ा मंच है। हम साल 2015 और साल 2019 में सेमीफाइनल में हारे थे। मैं मौका मिलने पर इसे दोनों हाथों से भुनाने की ओर देख रहा था। हम नहीं जानते कि हमें कब ऐसा मौका दोबारा से मिलेगा।“

Tags:    

Similar News