न्यूयॉर्क: हिप इंजरी से ठीक होकर टेनिस कोर्ट पर लौटे ब्रिटेन के स्टार खिलाड़ी एंडी मरे ने अमेरिकी ओपन की अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे दौर में ही उन्हें हारकर बाहर होना पड़ा। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मरे को साल के चौथे और आखिरी ग्रैंड स्लैम में पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में स्पेन के फर्नादो वर्डास्को ने मात दी।
यह भी पढ़ें: Asian Games 2018: स्वप्ना, अर्पिदर को गोल्ड, महिला हॉकी टीम 20 साल बाद फाइनल में
वर्डास्को ने ब्रिटेन के दिग्गज मरे को 7-5, 2-6, 6-4, 6-4 से हराकर बाहर किया और अगले दौर में कदम रखा है। मरे ने कहा, "इस मैच में कई पल ऐसे थे, जिसमें मैंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और कई पल ऐसे थे जहां अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। खासकर पहले सेट में और यहीं मुझे सबसे महंगा पड़ गया।"
--आईएएनएस