जिम्बाब्वे से वनडे सीरीज हारने के बाद एंजेलो मैथ्यूज ने छोड़ी कप्तानी, सभी फॉर्मेट से दिया इस्तीफा

Update: 2017-07-12 01:09 GMT

कोलंबो: कमजोर मानी जाने वाली टीम जिम्बाब्वे से वनडे सीरीज हारने के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने खेल के तीनों फॉर्मेट से इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि जिबाब्वे के खिलाफ अंतिम एकदिवसीय मैच में हार के बाद ही मैथ्यूज ने संकेत दिया था कि वह चयनकर्ताओं के साथ अपने भविष्य की चर्चा करेंगे।

इससे पहले एंजेलो मैथ्यूज ने श्रीलंका की अंडर -19 टीम और श्रीलंका 'ए' टीम का भी नेतृत्व किया है। साल 2013 में महेला जयवर्धने के इस्तीफे के बाद मैथ्यूज को श्रीलंकाई टीम की कमान सौंपी गई थी। 25 वर्षीय मैथ्यूज श्रीलंका टीम के अब तक के सबसे कम उम्र के टेस्ट कप्तान बने थे। टेस्ट में कप्तान नियुक्त होने से पहले मैथ्यूज ने एकदिवसीय और टी- 20 में श्रीलंका का नेतृत्व किया था।

Tags:    

Similar News