तीरंदाजी विश्वकप: भारतीय पुरुष टीम ने कोलंबिया को मात देकर गोल्ड पर किया कब्जा
शंघाई में हुए इस सीजन के पहले तीरंदाजी विश्व कप में शनिवार (20 मई) को भारतीय पुरुषों की कंपाउंड टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।
नई दिल्ली: शंघाई में हुए इस सीजन के पहले तीरंदाजी विश्व कप में शनिवार (20 मई) को भारतीय पुरुषों की कंपाउंड टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।
चौथी वरीय भारतीय टीम ने फाइनल में कोलंबिया को 226-221 से मात देकर गोल्ड मेडल जीता।. भारत ने सेमीफाइनल में अमेरिका को 232-230 से हराया था। जबकि क्वॉर्टर फाइनल में ईरान को हराया था।
भारत ने पहले राउंड में वियतनाम को मात दी थी। भारतीय टीम में शामिल अभिषेक वर्मा, चिन्ना राजू श्रीथर और अमनजीत सिंह ने अमेरिका को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
भारतीय टीम ने ओपनिंग सेट में 58-57 की बढ़त ले ली थी और इसे अगले तीनों सेट में बरकरार रखते हुए जीत हासिल की। कोलंबिया ने तीसरा सेट 52 . 52 से टाई कराने में कामयाब रहा ।