दुबई: Asia Cup फाइनल में शुक्रवार (28 सितंबर) को भारत की भिड़ंत बांग्लादेश से होनी है। बता दें, जहां इंडिया ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान के साथ अपना मैच टाई करते हुए फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली थी तो वहीं बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 37 रनों से हराते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
फाइनल मुकाबले की बात की जाए तो बांग्लादेश की टीम कुछ कमजोर नजर आ रही है क्योंकि टीम के कुछ प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। वैसे सिर्फ इस बात पर ही बांग्लादेश को कम नहीं आंका जा सकता। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद भी बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई।
ऐसे में ये मैच रोमांचक होने वाला है क्योंकि भारतीय टीम ने भी तैयारी जीत की होगी। आपको एक बार फिर से याद दिला दें कि एशिया कप 2018 का फाइनल वनडे मैच 28 सितंबर (शुक्रवार) को भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5.00 बजे से होगा।
संभावित टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मनीष पांडे, सिद्धार्थ कौल, केएल राहुल, दीपक चहर।
बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मोहम्मद मिथुन, लिट्टन कुमार दास, मुशफिकुर रहीम, अरुफुल हक, महमुदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, नज़मुल हुसैन शानो, मेहदी हसन मिराज, नज़मुल इस्लाम अपू, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबू हैदर रोनी, सौम्य सरकार, मोमिनुल हक, इमुरूल कायेस।