अफगान क्रिकेटर से पंगा पाकिस्तानी बल्लेबाज़ आसिफ अली को पड़ा मंहगा, ICC ने दी कड़ी सजा
Asia Cup 2022: एशिया कप में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। उस हाईटेंशन मैच के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी आपस में भीड़ गए थे। अब इस पर आईसीसी ने बड़ा फैसला लिया है।;
Asia Cup 2022: एशिया कप में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। उस हाईटेंशन मैच के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी आपस में भीड़ गए थे। अब इस पर आईसीसी ने बड़ा फैसला लिया है। पाकिस्तानी क्रिकेटर आसिफ अली और अफगान गेंदबाज फरीद अहमद को कड़ी सजा सुनाई है। दोनों खिलाड़ियों को मैदान पर झड़प के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। और इसके साथ भविष्य में ऐसा नहीं करने की कड़ी चेतावनी दी।
आसिफ ने किया धारा 2.6 का उल्लंघन किया:
बता दें आईसीसी ने खिलाड़ियों को सजा देने के लिए कई धाराओं में सजा का प्रावधान कर रखा है। आईसीसी ने आसिफ अली को आचार संहिता की धारा 2.6 का उल्लंघन करते पाया है। धारा 2.6 का उल्लंघन मैच के दौरान अश्लील हरकत, आक्रामक या अपमानजनक इशारे को दर्शाता है। इसके अलावा आसिफ अली को आईसीसी ने एक डिमेरिट अंक भी दे दिया है। आईसीसी द्वारा किसी खिलाड़ी को दो साल के समय में अगर चार डिमेरिट अंक मिल जाते है तो उस खिलाड़ी पर बैन भी लग सकता है। दो अंक डिमेरिट अंक पर एक टेस्ट या एक वनडे मैच के लिए बैन किया जा सकता है।
फरीद को पाया धारा 2.1.12 के उल्लंघन का दोषी:
बता दें आईसीसी ने दोनों खिलाड़ियों को अलग-अलग धाराओं का दोषी पाया है। गेंदबाज़ फरीद अहमद को भी उस घटना के लिए दोषी पाया है। फरीद को धारा 2.1.12 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। धारा 2.1.12 का उल्लंघन उस समय पाया जाता है जब खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, अंपायर, मैच रैफरी या किसी भी व्यक्ति के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क संबंधित है। फरीद को भी आईसीसी ने एक डिमेरिट अंक भी दे दिया है। हालांकि इससे फरीद को पिछले दो साल में कभी आईसीसी ने डिमेरिट अंक नहीं दिया।
क्या था पूरा मामला:
बता दें पाकिस्तान की हालत इस मैच में अंतिम ओवर तक बेहद खराब थी। एक समय साफ़ लग रहा था कि इस मैच को अफगानिस्तान अपने नाम कर लेगी। इस मैच के 19वें ओवर में अफगानिस्तान के गेंदबाज फरीद अहमद की गेंद पर आसिफ अली कैच आउट हो गए। विकेट लेने के बाद फरीद अहमद ने आसिफ अली के पास जाकर थोड़ा आक्रमक तरीके से विकेट का जश्न मनाया था। टीम के हार से भयभीत आसिफ अली ने फरीद अहमद पर अपना गुस्सा निकाला। एक समय तो वो बल्ले से मारने के लिए दौड़े। लेकिन फिर अन्य खिलाड़ियों और अंपायर ने बीच-बचाव किया। जिसके बाद भी दोनों के बीच आपसी कहासुनी जारी रही। कुछ देर के लिए मैदान पर माहौल गरम हो गया था।