कोहली के 122 रन और फिर भुवनेश्वर के 4 ओवर में 4 रन पर 5 विकेट, कुछ ऐसी रही भारत की जीत...

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का सफर टीम इंडिया ने जीत के साथ खत्म किया। इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम जगह बनाने में नाकाम साबित हुई। लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में भारत के खिलाड़ियों का बोल बाला देखने को मिला। भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में 101 रनों के बड़े अंतर जीत दर्ज की।

Written By :  Suryakant Soni
Update:2022-09-09 08:45 IST

Asia Cup 2022

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का सफर टीम इंडिया ने जीत के साथ खत्म किया। इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम जगह बनाने में नाकाम साबित हुई। लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में भारत के खिलाड़ियों का बोल बाला देखने को मिला। भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में 101 रनों के बड़े अंतर जीत दर्ज की। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने इस मैच में तीन साल बाद शतक जड़ा। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने टी-20 क्रिकेट में दूसरी बार पांच विकेट लिए। इसके अलावा इस मैच में केएल राहुल की भी शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली।

टी-20 में कोहली का पहला शतक:

विराट कोहली यानी किंग कोहली ने इससे पहले टी-20 क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया था। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ इस ऐतिहासिक पारी में 12 चौके और छह छक्के जड़े हैं। भारत की तरफ से यह किसी भी भारतीय द्वारा बनाया गया उच्चतम स्कोर बन गया। कोहली ने मात्र 61 गेंदों पर 122 रनों की नाबाद पारी खेलकर कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। आज दोनों टीम एशिया कप में अपने आखिरी मैच खेलने उतरी है। जिसमें दोनों टीम की निगाहें जीत के साथ एशिया कप से विदा लेने पर होगी।

भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास:

टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में इतिहास रच दिया। उन्होंने अपने स्पैल के चार ओवर में 4 रन देकर 5 विकेट झटके। ऐसा बॉलिंग रिकॉर्ड टी-20 क्रिकेट में किसी अजूबे से कम नहीं माना जाता है। जहां हर बॉल पर बैट्समैन शॉट मारने की कोशिश करता है। लेकिन भुवी ने यह बड़ा कारनामा किया। वो भारत के पहले गेंदबाज़ बन गए, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में दो बार पांच विकेट लिए हैं। इससे पहले उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ एक मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा किया था।

टीम इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी जीत:

इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 212 रन बनाए। इस बड़े टारगेट के जवाब में अफगानिस्तान टीम अपने 20 ओवर के खेल में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 111 रन ही बना पाई। भारत ने यह मैच 101 रनों के बड़े अंतर से जीता। भारत की यह T20 क्रिकेट के इतिहास में रनों के अंतर से यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ 143 रनों से जीत दर्ज की थी। इस सूची में तीसरी जीत 93 रनों की है जो 2017 में श्रीलंका के खिलाफ दर्ज की।

Tags:    

Similar News