Asia Cup 2022: अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला आसान नहीं,टीम इंडिया को लगानी होगी पूरी ताकत

Asia Cup 2022: क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करना आसान नहीं होगा और इस मैच में जीत के लिए टीम इंडिया को पूरी ताकत लगानी होगी।

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2022-09-08 10:46 IST

afghanistan vs india (photo: social media )

Asia Cup 2022: एशिया कप में आज भारत का अफगानिस्तान के साथ मुकाबला होना है। एशिया कप में सुपर 4 के दो मैच हारने के बाद फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होगा। टूर्नामेंट में मजबूत मानी जाने वाली पाकिस्तान की टीम के खिलाफ बुधवार को अफगानिस्तान ने जैसा खेल दिखाया है, उसे देखते हुए मुकाबला काफी कड़ा होने की उम्मीद जताई जा रही है। ग्रुप स्टेज में भी अफगानिस्तान की टीम ने श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम को हराया था।

क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करना आसान नहीं होगा और इस मैच में जीत के लिए टीम इंडिया को पूरी ताकत लगानी होगी। अफगानिस्तान की टीम ने बुधवार को पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दी थी और सांसों को थाम देने वाले इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम किसी तरह एक विकेट से जीत हासिल कर सकी।

टीम इंडिया की चिंता के कारण

एशिया कप में आज भारतीय टीम अपना आखिरी मैच खेलने के लिए दुबई के मैदान में उतरेगी। पाकिस्तान की टीम ने अफगानिस्तान पर एक विकेट से जीत हासिल करके भारत को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। पिछले दो एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम को इस बार करारा झटका लगा है। अब आज अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जाने वाला मुकाबला सिर्फ औपचारिकता रह गया है मगर भारतीय टीम को इस मैच में जीत हासिल करके अपनी लाज बचानी होगी।

टीम इंडिया के लिए चिंता का सबसे बड़ा विषय बल्लेबाजों का फॉर्म में न होना और तेज गेंदबाजों की विफलता है। भारतीय टीम के कई बल्लेबाज अभी तक एशिया कप में अपनी छाप नहीं छोड़ सके हैं जिसके कारण टीम इंडिया मजबूत देखने के बावजूद मैच हारने पर मजबूर हुई है।

केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी अभी तक पूरी तरह विफल साबित हुए हैं। हार्दिक पंड्या भी शुरुआती मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद फेल साबित हुए हैं। गेंदबाजी में भी वे प्रभावित नहीं कर पा रहे हैं। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और यजुवेंद्र चहल विपक्षी बल्लेबाजों को बांधने में कामयाब नहीं हो सके हैं। ऐसे में टीम इंडिया के लिए आज का मैच आसान नहीं रहने वाला है।

अफगानिस्तान ने दिखाया गजब का खेल

दूसरी ओर अफगानिस्तान की टीम ने इस बार एशिया कप में अपनी अलग छाप छोड़ी है। बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने गजब का प्रदर्शन किया। पाकिस्तान इस मैच में हारने की स्थिति में पहुंच गया था मगर टीम के 10वें नंबर के बल्लेबाज नसीम शाह ने आखिरी ओवर में दो छक्के जड़कर टीम को जीत दिला दी।

भारत की सारी उम्मीदें अफगानिस्तान की जीत पर ही टिकी हुई थीं मगर अफगानिस्तान की हार के साथ ही टीम इंडिया फाइनल की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो गई। इस मैच के दौरान अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और 129 रन का छोटा स्कोर बनाने के बावजूद पाकिस्तान की टीम को मुश्किल में डाल दिया था।

टीम इंडिया को लगानी होगी पूरी ताकत

एशिया कप में अभी तक अफगानिस्तान और भारत दोनों टीमों की एक जैसी स्थिति रही है। ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों ने अपने दोनों मैच जीते थे मगर सुपर 4 में दोनों टीमों को दो-दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अफगानिस्तान की टीम ने श्रीलंका और बांग्लादेश को हराकर सुपर 4 में जगह बनाई थी जबकि भारत ने हांगकांग और पाकिस्तान को हराकर सुपर 4 में अपना स्थान पक्का किया था। सुपर 4 में दोनों टीमें अभी तक एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो सकी हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आज का मैच जीतने के लिए दोनों टीमें पूरी ताकत लगाएंगी।

वैसे भारत और अफगानिस्तान के बीच अभी तक तीन अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में मुकाबला हो चुका है और इन तीनों मैचों में भारत ने जीत हासिल की है। इस तरह टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आज जीत का चौका लगाना चाहेंगे। कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। वैसे क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि अफगानिस्तान के खिलाफ यह मुकाबला काफी कड़ा हो सकता है और भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंकनी होगी।

Tags:    

Similar News