IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच 2025 में खेले जाएंगे 3 और मुकाबला

Asia Cup 2025 IND vs PAK: हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को चैंपियन ट्रॉफी के एक मुकाबले में हराया था।;

By :  Anupma Raj
Update:2025-03-04 09:34 IST

IND vs PAK (Credit: Social Media)

ACC Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला अक्सर यादगार रहता है। हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को चैंपियन ट्रॉफी के एक मुकाबले में हराया था। अब एक बार फिर भारत और पाकिस्तान आगामी टूर्नामेंट में आमने सामने होंगे। दरअसल एसीसी एशिया कप में भारत और पाकिस्तान दोनों एक ही ग्रुप में शामिल हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच (India vs Pakistan Cricket) साल 2025 में 3 और मैचों में आमने सामने होंगे।


एक बार फिर होगा भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला 

दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच 2025 में 3 और क्रिकेट मैच, सितंबर में होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि, एशिया कप 2025 में कुल 19 मैच खेले जाएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि, इस टूर्नामेंट का आयोजन सितम्बर के दूसरे हफ्ते में शुरू होगा जो इसी महीने के चौथे हफ्ते तक जारी रहेगा। हालांकि इसके आधिकारिक शेड्यूल को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

बता दें कि, एशिया कप में कुल 8 टीमें खेलेंगी। जिनमें भारत और पाकिस्तान ग्रुप ए में शामिल हैं। दोनों टीमों के बीच ग्रुप स्टेज के मुकाबले के बाद टीमें इस टूर्नामेंट में 2 और मैच भी खेल सकती है। एशिया कप 2025 का मेजबान भारत ही है लेकिन इसका आयोजन भारत से बाहर हो सकता है। 

एशिया कप 2025 श्रीलंका और यूएई में हो सकता है। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें खेलने वाली हैं जो इस प्रकार है भारत, पाकिस्तान के आलावा इसमें बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग। 

2031 तक 4 एशिया कप के वेन्यू तय होने वाले हैं। 2027 में बांग्लादेश मेजबानी करेगा और इस सीजन एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। 2029 में फिर पाकिस्तान मेजबान रहेगा,, ये टी20 फॉर्मेट में होगा। 2031 एशिया कप का जो संस्करण है वो वनडे फॉर्मेट में श्रीलंका में आयोजित होगा। 

Tags:    

Similar News