Asian Games 2023: भारत के खाते में एक और गोल्ड मेडल, चीन में भारतीयों का जलवा बरकरार
Asian Games 2023: 50 मीटर राइफल इवेंट में भारत ने 1769 अंको के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। टीम में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल सुरेश कुसाले और अखिल श्योराण शामिल थे।;
Asian Games 2023: 19 वें एशियन गेम्स का आज शुक्रवार (29 सितंबर) को छठा दिन है। छठे दिन भी चीन के हांगझोउ में चल रहे एशियन गेम्स में भारत का जलवा बरकरार है। 50 मीटर राइफल इवेंट में भारत ने 1769 अंको के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। टीम में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल सुरेश कुसाले और अखिल श्योराण शामिल थे। इससे कुछ देर पहले ही भारत की बेटियों ने शुक्रवार को पहला मेडल सिल्वर के रूप में दिलाया। 10 मीटर एयर पिस्टल वुमेंस टीम इवेंट में पलक, ईशा सिहं और दिव्या सुब्बाराजू थडिगोल ने सिल्वर पर कब्जा जमाया।
महिला टीम ने दिलाया पहला मेडल
10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम इवेंट में भारत को छठे दिन का पहला मेडल दिलाया। ईशा सिंह, पलक और दिव्या सुब्बाराजू थडिगोल ने 1731 स्कोर कर सिल्वर जीता। इस इवेंट में चीन की टीम टॉप पर रही। चीनी टीम ने 1736 स्कोर कर गोल्ड जीता। वहीं चीनी ताइपे की टीम ने 1723 स्कोर कर ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके कुछ देर बाद ही भारत के खाते में गोल्ड मेडल आ गया।
भारत का जलवा बरकरार
बता दें कि गुरूवार 28 सितंबर को सरबजीत सिंह, अर्जुन सिंह और शिवा नरवाल की तिकड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड जीता। इससे पहले 27 सितंबर को 25 मीटर रैपिड फायर में वीमेंस टीम की मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने तो 25 सितंबर 10 मीटर एयर राइफल में दिव्यांश सिंह, ऐश्वर्य प्रताप सिंह और रूद्राक्ष पाटिल ने गोल्ड जीता था।
शूटिंग ने भारत ने बनाया रिकार्ड
भारत के खाते में आज शुक्रवार को दो मेडल आने से अब भारतीयों ने 27 मेडल अपने नाम कर लिए है। भारत अभी तक सात गोल्ड, नौ सिल्वर, और ग्याहर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुका है। वहीं, अकेले शूटिंग में ही भारत ने 15 मेडल अपने नाम कर लिए हैं।