Asian Games 2023: वर्ल्ड कप से पहले भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता गोल्ड, सातवें दिन भारत का जलवा कायम
Asian Games 2023 Update: एशियन गेन्स में सातवें दिन भारत के नाम दूसरा गोल्ड मेडल बहुत ही खास रहा। जिसे अभय ने पाकिस्तान को हराकर अपने देश के नाम किया है ।;
Asian Games 2023 Update: भारत बनाम पाकिस्तान मेंस टीम स्क्वैश फाइनल (Men's Team Squash Final) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा था। जिसमे भारत के अभय सिंह मेंस टीम स्क्वैश फ़ाइनल में पाकिस्तान के नूर ज़मान के खिलाफ कड़ी चुनौती देते हुए जीत हासिल की है। इस जीत के साथ भारत ने अपना 10 वां गोल्ड मेडल जीत लिया है। Asian Games 2023 के सातवें दिन हांगझों में भारतीय एथलीट ने पाकिस्तान को पटखनी देते हुए अपने देश का परचम विश्व स्तर पर लहराया है। पहले रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले के टेनिस मिश्रित युगल फाइनल(mixed doubles final) में जीत के साथ भारत ने एशियाई खेलों 2023 में अपना नौवां स्वर्ण पदक जीता। फिर, भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, प्रीति और नरेंद्र ने भारत के लिए मेडल पक्के किए। दिन की शुरुआत भारतीय निशानेबाज सरबजोत सिंह और दिव्या थडिगोल ने एशियाई खेलों 2023 में पदक के लिए 7वें दिन पहला पदक जीतने से किया। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता, जो Asian Games 2023 में खेल का 19वां पदक रहा
रोमांचक मुकाबले के बाद भारत के नाम "सोना"
चीन के हांगझो में एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम ने 30 सितंबर को मेंस की स्क्वैश टीम स्पर्धा में पाकिस्तान को हराकर अपनी मेडल तालिका में एक और गोल्ड जोड़ लिया है। फाइनल मुकाबले में, भारत के अभय सिंह मेंस टीम स्क्वैश फ़ाइनल में पाकिस्तान के नूर ज़मान के खिलाफ दूसरा गेम हार गए थे। अभय सिंह मुकाबले का तीसरा गेम भी हार गए थे। जिसके बाद भारत को मैच में वापसी करने के लिए मैच जीतना जरूरी हो चुका था। फाइनल मुकाबले में एक समय में अभय सिंह 1-3 से पीछे थे और फिर स्कोर 3-3 से बराबर कर लिया। पाकिस्तान ने फिर से 5-3 की बढ़त बना ली थी।
स्क्वैश फ़ाइनल में रोमांचक मोड़ आता जा रहा था, कभी पाकिस्तान आगे तो कभी भारत। भारत वापस से हार के नजदीक आ गया था। आखिरी मैच से पहले भारतीय एथलीट अभय सिंह 9-7 से पीछे चल रहे थे। फिर गेम में 11-9 से अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल पांचवें गेम में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 6-5 की बढ़त बनाई। अभय सिंह नूर ज़मान के खिलाफ फाइनल मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे रहे थे। भारत के अभय सिंह पाकिस्तान के नूर जमान से 8-8 से बराबर पर आ गए मैच टाई रहा। यह मैच बराबरी पर खत्म हो रहा था। जिसके बाद पाकिस्तान ने 10-8 की बढ़त बना ली थी, लेकिन फिर अभय ने वापसी करते हुए अंतिम गेम को 12-10 से जीत लिया। इस मैच में भारत की जीत बेहद रोमांचक बनी रही।